उत्तरप्रदेश
Trending

फतेहपुर

➡हत्या के मामले में 2 भाइयों को आजीवन कारावास
➡कोर्ट ने दोनों भाइयों पर 30-30 हजार का लगाया अर्थदंड
➡मामले में सबूत न होने पर दो को किया गया दोषमुक्त
➡2 भाइयों सहित 4 लोगों पर था महिला की हत्या का आरोप
➡18 बीघा जमीन के लालच में धारदार हथियार से हत्या की थी
➡गाजीपुर थाना क्षेत्र के लोहारन गड़वा गांव का मामला
➡️….फतेहपुर

➡बायोमेट्रिक ई-पास मशीन में फिंगर लगाते समय विस्फोट
➡राशन लेने आई महिला के अंगूठा उठाते समय मशीन में विस्फोट
➡विस्फोट होने से राशनकार्ड धारकों में मची अफरा-तफरी
➡टेक्निकल टीम मशीन के टुकड़ों को लेकर जांच में जुटी
➡धाता थाना के सरवनपुर नेदौरा गांव का मामला
➡️….लखनऊ

➡स्कूलों की मनमानी राहगीरों के लिए बनी सर दर्द
➡5वीं तक के बच्चों के लिए जारी किए गए थे निर्देश
➡बच्चों को छोड़ने और ले जाने की व्यवस्था ध्वस्त
➡ट्रैफिक को संभालने के लिए बंद की गई सड़क
➡DCP ट्रैफिक ने वीडियो ग्राफी के दिए हैं निर्देश
➡स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफिक जाम की स्थिति
➡हजरतगंज इलाके में है लगभग 1 दर्जन निजी School
➡️…बदायूं

➡जेई वैक्सीन का टीका लगने के बाद 2 छात्राओं की हालत बिगड़ी
➡टीका लगने के बाद कक्षा 7 की 2 छात्राओं की हालत खराब
➡दो छात्राओं के तबियत बिगड़ने से स्कूल में मचा हड़कंप
➡हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
➡बदायूं के केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज का मामला
➡️… बरेली

➡नकली एंकर ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने पर छापा
➡एंकर कम्पनी के अधिकारी की सूचना पर मारा छापा
➡दुकान से नकली एंकर कंपनी का सामान किया बरामद
➡छापे के दौरान दुकानदार दुकान से हुआ फरार
➡पुलिस ने नकली समान को किया जब्त
➡बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुड़िया गली का मामला
➡️…गुस्साए कस्टमर ने Ola के शोरूम में लगा दी आग

कर्नाटक के कलबुर्गी में एक शख्स ने OLA के शोरूम में आग लगा दी। मोहम्मद नदीम नाम के इस शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही ग्राहक सेवा नहीं मिल रही थी। दरअसल, शख्स ने महीनेभर पहले ही 1.4 लाख रुपये का ई-स्कूटर खरीदा था। लेकिन एक-दो दिन बाद ही उसमें दिक्कतें आने लगी। वह कई बार शोरूम गया, लेकिन जब कुछ ठोस नहीं हुआ तो गुस्से में आकर उसने शोरूम को ही आग के हवाले कर दिया।

Related Articles

Back to top button