जनपद के विभिन्न अट्टहारह थाना/कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक थाना को छोड़कर जो शून्य रहा जिसमे सत्रह थाना /कोतवाली क्षेत्र से विभिन्न मामलो मे 143 आरोपित/ अभियुक्त गिरफ्तार किए गए
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा जनपद में चलायें गए 24 घण्टे के विशेष अभियान में कार्यवाही करते हुए कुल 143 लोगों को विभिन्न आरोपो मे गिरफ्तार किया गया मंगलवार को अपराहन तीन बजे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ताकर उक्त जानकारी दिए जिसमे उनके द्वारा दिए गए के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव आरोपियो के विरूद्ध धर पकड़ हेतु चलाये गये 24 घण्टे के विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव सहित अन्य के कुल 143 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है.
एसपी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होने बताया कि अभियान के तहत जिसमे जनपद के थाना/कोतवाली क्षेत्र मे थानावार विवरण निम्नवत् है जिसमे वारण्टी वांछित व अन्य गिरफ्तारी शामिल है जिसमे कोतवाली शहर मे दस कोतवाली कटरा मे तीन थाना विन्ध्याचल मे तीन कोतवाली देहात मे चार चील्ह मे तेरह कछवां मे छः पड़री मे सात लालगंज मे आठ वही हलिया थाना मे पांच वही एक थाना जिगना शून्य रहा थाना सन्तनगर मे तीन ड्रमण्डगंज मे दो चुनार थाना मे आठ अदलहाट मे सात जमालपुर मे ग्यारह अहरौरा मे छःमड़िहान मे सत्रह व राजगढ़ मे चौदह कुल एक सौ तिरालीस आरोपित / अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया.
होलिका दहन,होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च कर पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने कि की गयी अपील .
मीरजापुर आज मंगलवार को होलिका दहन, होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु नगर क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले इलाकों सहित नगर के प्रमुख बाजारों आदि स्थानों पर रूट मार्च किया गया।
रूट मार्च का उद्देश्य त्यौहारों को सकुशल एवं निर्बाध रूप से हर्षोल्लास और आपसी भाई चारें को कायम रखते हुए सम्पन्न करायें जाने तथा असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में डर पैदा करनें व अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखना । उक्त रूट मार्च के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए व्यवसायियों,आमजन, राहगीरों से जनसंवाद स्थापित कर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा,प्रभारी महिला थाना सहित सम्बन्धित चौकी प्रभारीगण तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर