गोंडा : महीनो दौड़ने के बाद भी लोगों का नहीं बना राशन कार्ड, भ्रष्टाचार में लिप्त है विभाग – सभासद

गोंडा : पात्र होने के बावजूद भी राशन कार्ड के लिए लोग जिला पूर्ति कार्यालय का महीनों चक्कर काट रहे हैं, महीनों बाद भी लोगो का राशन कार्ड नहीं बन रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में तमाम लोगों का नाम राशन कार्ड से कट गया है। जिसे जोड़वाने के लिए महीनों जिला पूर्ति कार्यालय पर लोगो की भीड़ लगी रहती है महीनों चक्कर काटने के बाद भी राशन कार्ड में उनका नाम दर्ज नहीं हो पाता है।पूछने पर विभाग द्वारा सिर्फ यह कह कर लोगों को भेज दिया जाता है कि जुड़ जाएगा, लेकिन कब तक जुड़ेगा यह नहीं बताया जाता।
बीते सोमवार को भी मुख्यालय स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पर लोगो की भीड़ लगी रही, वहीं वर्ड नम्बर 6 के सभासद प्रतिनिधि विशाल कौशल उर्फ़ मिथुन ने बताया कि वह महीनों से जिला पूर्ति कार्यालय में अपने क्षेत्र के कुछ पात्र लोगों का नाम राशन कार्ड से कटने के बाद दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं दर्ज किया गया है।उन्होने कहा कि यहाँ कोटेदारों का बोल बाला है, विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है जनता परेशान है उनका कोई सुनने वाला नही है।वहीं कोटेदार, चाहे पात्र हों या अपात्र उसका नाम राशन कार्ड से काट जाता है व जुड़ जाता है।
फिलहाल आज नवागत जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह से मुलाक़ात हुई है और उन्होंने इस सप्ताह में पात्र लाभार्थियों नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने का आश्वासन दिया है। गरीबों व पात्र लोगों नाम दर्ज नहीं होने पर अगले सप्ताह क्षेत्र के लोगों के साथ जिला पूर्ति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।