गोंडा : नाली बनाने के बाद भी नही की जल निकासी की व्यवस्था, सड़क पर भरा पानी
परसपुर, गोंडा : स्थानीय आदर्श नगर पंचायत परसपुर स्थित वार्ड नंबर छह मुरावन टोला में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों के सामने सड़क पर जलजमाव के चलते राहगीरों को आवागमन में दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। गन्दे पानी के भराव व उसके दुर्गंध से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय लोगों को सता रहा है । ग्रामीणों ने बताया है कि वार्ड नम्बर छह में सीबीएन मार्ग से डाकघर सबल सिंह चौक के तरफ जाने वाले मार्ग इंटरलॉकिंग सड़क के बगल पक्की नाली बनी है। नाली के जरिये जलनिकासी का समुचित प्रबन्ध न होने से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। परसपुर नगर पंचायत कर्मियों ने पहुँचकर हफ्ते भर में दो बार गन्दे पानी को निकलवाया। परंतु चार दिन बाद ही फिर वैसे ही गन्दगी जलभराव बन गया है। वहीं विभागीय अफसर इस गम्भीर समस्या पर मौन बने हुए हैं। सड़क पर जलभराव की समस्या के निजात के लिये पुख्ता प्रबंध कराए जाने की ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है।