उत्तरप्रदेश

गोंडा : कटरा सरयू पुल पर भारी व लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत ब्लॉक कर्नलगंज में गोंडा लखनऊ हाईवे पर स्थित सरयू पुल के दोनों तरफ बैरियर लगाकर बड़े व लोडिंग वाहनों के आवागमन को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया। वहीं मार्ग बंद होने के बाद सरयू पुल के दोनों तरफ घंटों तक वाहनों का तांता लगा रहा। जिससे जाम की भयावह स्थिति बनी रही।हालांकि पुलिस की पिकेट पुल के दोनों तरफ लगा दी गई है और बड़े वाहनों को सरयू पुल की तरफ आने से रोकते हुये विभिन्न मार्गों द्वारा डाइवर्जन करते हुए भेज जा रहा है।

बताते चलें कि एक बार फिर सरयू पुल के एक वर्ष के भीतर ही दूसरी बार क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद किया गया है। सरयू पुल लोगों के परेशानी का सबब बनता जा रहा है। गत मंगलवार को दोपहर बाद सरयू पुल के दोनों तरफ पिलर लगाकर बड़े वाहनों व लोडिंग वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। गोंडा से लखनऊ जाने वाले वाहनों को करनैलगंज से परसपुर, भौरीगंज, शाहपुर,चचरी होते हुए भंभुआ निकलने तथा करनैलगंज सरयू पुल के पहले ग्राम नारायनपुर माझा होते हुए कैसरगंज होकर वाया जरवल रोड से लखनऊ जाने तथा लखनऊ से गोंडा की तरफ आने वाले वाहनों को इसी मार्गों पर लाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा तय की गई है।

इसके पूर्व सरयू पुल बंद होने के बाद इन्हीं मार्गों का प्रयोग किया जाता था। जो भी पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और उन मार्गों पर एक बार फिर से आवागमन को मंजूरी दी गई है। जो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गयी है।

कटरा सरयू पुल पर भारी व लोडिंग वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

अवर अभियंता अनिल यादव व मुकेश कुमार के मुताबिक सरयू पुल में लगी वेयरिंग को बदलने का काम होना है। जिसमें करीब 2 माह का समय लग सकता है। बड़े वाहनों के आवागमन पर यह मरम्मत कार्य संभव नहीं हो पाता ऐसी स्थिति में बड़े वाहनों के साथ-साथ लोडिंग वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसके साथ प्रयास यह रहेगा कि जल्द से जल्द पुल पर आवागमन बहाल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button