GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : विद्युत उपकेंद्र परसपुर में पांच दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
परसपुर , गोंडा : स्थानीय बिजली उपकेंद्र परसपुर से संचालित आधा दर्जन फीडरों के उपभोक्ताओं को बढ़ती गर्मी में एक सप्ताह तक दिन में बिजली बाधित रहेगी । जेई ने बताया कि सांयकाल व रात की विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी। उपखंड अधिकारी अमित मौर्य व जेई करूणेश मिश्र ने बताया कि अगला सब स्टेशन करनैलगंज से 33/11 केवी. की परसपुर उपकेन्द्र के लेख आने वाली बिजली का संचालन 26 अप्रैल तक दिन में दस से पांच बजे तक ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि करनैलगंज व परसपुर के बीच बिजली के हाईटेंशन जर्जर तारों व पोलों के बदलने का कार्य चल रहा है। इसके चलते परसपुर कस्बा, त्योरासी, चकरौत, उमरी, पसका व चरसड़ी फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।