उत्तरप्रदेश

परसपुर : तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर गोंडा की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है यहां पर पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भगवान भरोसे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं अधिकांश अध्यापक पढ़ाना तो दूर कक्षा में जाने से कतराते हैं । परसपुर क्षेत्र का चर्चित इंटर कॉलेज अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है अधिकांश कमरों में लगे दरवाजे एवं खिड़कियां टूटी हुई है ऐसा लग रहा है कि वर्षों से विद्यालय की रंगाई पुताई भी नहीं हुई । विद्यालय के समय कॉलेज का गेट खुला ही रहता है । जिससे छात्र अपने मर्जी से आते जाते रहते हैं प्रधानाचार्य की शिथिलता से यहां कार्यरत अध्यापक अध्यापन कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक को प्रधानाचार्य के क्रिया कलापों को लेकर पत्र भी भेजा गया था एवम उच्च अधिकारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई थी मगर विद्यालय की स्थिति पूर्ववत है जानकर सूत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ड्यूटी के समय भी मदिरा के नशे में रहते हैं इसकी पुष्टि जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा द्वारा उच्च अधिकारियों को प्रेषित पत्र के माध्यम से की जा चुकी है । विद्यालय के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में भारी अनियमिता की गई । आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना मांगने पर खर्च की गई धनराशि का विवरण तो दिया गया है मगर बिल बाउचर की रशीद नही दी गई। कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में लाखों रुपए का गोलमाल किया गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्र के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button