गोंडा : नगर पंचायत परसपुर में धूमधाम से निकाला गया दशहरा जुलूस, मनमोहक झांकियों ने मोहा मन
परसपुर, गोंडा : विजयदशमी पर्व के अवसर पर नगर पंचायत परसपुर में देर शाम को दशहरा कमेटी द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह के नेतृत्व में भव्य दशहरा जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए राजपुर स्थित दशहरा मैदान में पहुंचा, जहां भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, लंकापति रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण समेत अन्य पात्रों की आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।
गाजे-बाजे के साथ निकाले गए इस जुलूस में भगवान श्रीराम के रथ सहित विभिन्न सुंदर झांकियों का नगर भ्रमण कराया गया। लीला संचालक रामसुन्दर पाण्डेय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर भ्रमण के बाद रामलीला में सीता हरण, राम-सुग्रीव मित्रता, हनुमान जी का लंका प्रवेश, अशोक वाटिका में सीता जी से भेंट, और लंका दहन तक की लीला का मंचन किया गया।
इस अवसर पर रामकुमार सोनी, तिलकराम वर्मा, अजय तिवारी, अंशू सोनी, मोहित सहित दशहरा कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें महिला और पुरुष आरक्षी मुस्तैद दिखे। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह भी अपनी टीम के साथ लगातार सुरक्षा निगरानी में जुटे रहे।