गोंडा : बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 9वीं के छात्र की करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर के मजरा बद्दू पुरवा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब हाइटेंशन विद्युत आपूर्ति 11 हजार वोल्टेज बिजली में फाल्ट हो गया जिससे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते पूरे गांव में कोहराम मच गया । ग्रामीणों का आरोप है कि फोन पर सूचित करके विद्युत आपूर्ति बंद करवाई इसके बावजूद भी पावर हाउस पर तैनात कर्मचारी ने बिजली कनेक्शन सप्लाई दुबारा जोड़ दिया। जिससे करेंट की चपेट में आने से विनय तिवारी 16 वर्ष नामक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई ।जिससे गांव में चीख पुकार मच गई। बद्दू पूर्व तपस्वी धाम गांव की 25 वर्षीय सुनीता तिवारी पत्नी अमित तिवारी एवं कविता तिवारी पत्नी दिवाकर तिवारी बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गई । घायल महिलाओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया । गांव में चार्जिंग के लिए खड़ा ई रिक्शा हादसे की भेंट चढ़ गया रिक्शा के पहिए जलकर क्षतिग्रस्त हो गए । घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल , क्षेत्राधिकारी मन्ना उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया । और पीड़ित परिजनों को हर संभव प्रशासनिक मदद का भरोसा दिलाया । इंस्पेक्टर परसपुर शमशेर बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। तीन बहने और दो भाइयों में विनय तिवारी सबसे छोटा था। जो परसपुर के एक इंटर कॉलेज में 9वीं का छात्र था। गांव में बिजली हादसे में हुए मौत के विनाशकारी तांडव लीला देखकर सभी हतप्रभ थे पिता परमानंद तिवारी ने बताया यह दुखद घटना का हवाला । इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक किशोर के पिता बद्दू पुरवा निवासी परमानंद तिवारी ने पावर हाउस पर ड्यूटी पर तैनात आनंद तिवारी के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है। इस घटना पावर हाउस पर तैनातकर्मी के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मामले की पूरी जांच कराई जा रही है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।