उत्तरप्रदेश

गोंडा : आशाकर्मियो को छः महीने से प्रोत्साहन राशि न मिलने पर आशा कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में आशा कर्मियों का मनोबल उस समय टूट गया जब उन्हें मिलने वाला प्रोत्साहन राशि 6 महीने से नहीं दिया गया । यह से आक्रोशित आशा कर्मियों ने एकजुट होकर आशा कर्मियों ने आशा कर्मचारी यूनियन इकाई गोंडा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । आशाकर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दाम नहीं तो काम नहीं के गगनभेदी नारे लगाए तथा समाधान न होने तक कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए आशाकर्मियों ने एक जुट होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर के चिकित्सा अधीक्षक लवकेश शुक्ला को मांग पत्र का ज्ञापन दिया उक्त प्रदर्शन के दौरान ममता तिवारी और कविता सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के सभी आशा कर्मियों से सिर्फ काम लिया जा रहा है । पारिश्रमिक मेहनताना देने में विभाग को न जाने क्या परेशानी हो रही है।6 महीने से आशाकर्मियों को प्रोत्साहन राशि ना मिलने की वजह से हम सभी के जीवन में कितनी परेशानी हो रही है । इस बात से विभागीय कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारी मौन बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि का वितरण न किया गया तो हम सभी आशाकर्मी आर पार की लड़ाई एवं विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी इस दौरान मनोरमा सिंह , मिथलेश सिंह , नीलम सिंह , साधना सिंह , सुनीता सिंह , रीता सिंह , नंदिनी सिंह , गीता पांडेय , शीला पांडेय , सुनीता सिंह , पूनम , उषा सिंह , उर्मिला , वंदना जायसवाल , चंद्रावती सिंह , वीना सिंह , सुमन पाठक , शांति देवी , आरती शुक्ला , नीतू देवी , इंद्रा सिंह , गुणवती शुक्ला , मंजू यादव , नीलम यादव , संध्या सिंह , उषा पांडेय , पुष्पा , कुसुम सिंह , नीलम तिवारी , सुमन , वंदना पाठक , नीतू सिंह , आदि आशा कर्मचारी मांग प्रदर्शन में शामिल रही हैं ।

Related Articles

Back to top button