GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में DTSE प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा का हुआ आयोजन

परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को DTSE प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीना सिंह ने बताया कि मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर दिन रविवार को देवीपाटन मंडल के समस्त जनपदों में आयोजित किया गया है ।

प्राचार्या डॉ बीना सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगी परीक्षा तीन भागों जूनियर में 6 से 8 तक माध्यमिक में 9 व 10 सीनियर में 11 व 12 तीन वर्गों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग को दो घंटे मिडिल व सीनियर वर्ग के परीक्षार्थियों को 3 घण्टे का समय दिया गया है। प्राचार्या ने बताया कि परसपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1150 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में 740 , मिडिल वर्ग में 330 व सीनियर वर्ग में लगभग 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्राचार्या डॉ बीना सिंह ने बताया कि आगामी 8 जनवरी 2024 को कैसरगंज सांसद के जन्मदिवस के अवसर पर परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए पहले तीन स्थान पाने वाले विजेता को इनाम व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

परीक्षा के दौरान कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाविद्यालय पहुँच कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । जन्मदिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभागी विजेता छात्रों को सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सीमा तिवारी,डॉ एसपी सिंह,अरुण सिंह,सतीश सिंह,हरेंद्र सिंह यादव, राजीव शुक्ला, दया शंकर मिश्रा , कांत श्रीवास्तव , राम सिंह , श्यामनंदन पांडेय , डॉ विक्रांत सिंह , उमाशंकर सिंह , नरेंद्र पांडेय , अजीत सिंह , ओम नारायन सिंह , मुरलीधर मिश्रा , डॉ रुचि सिंह , डॉ श्रेयशी सिंह, अनुपमा सिंह समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button