उत्तरप्रदेश
Trending

पहलगाम में छोटे दुकानदार गायब,स्लीपर सेल से जुड़े होने का बढ़ा संदेह

सेना के मूवमेंट की जानकारी लीक किए जाने की आशंका

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद एन‌आईए समेत तमाम जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक पर्यटकों पर आतंकी हमला होने के बाद से कुछ छोटे दुकानदार,जैसे चाय और भेलपुरी बेचने वाले नहीं मिल रहे हैं।इसका पता तब चला जब आतंकी हमले के प्रत्यक्षदर्शियों की पहचान और उनसे पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की। संदेह जताया जा रहा है कि जो लोग गायब हैं,वे स्लीपर सेल का हिस्सा हो सकते हैं। आशंका है कि ये लोग छोटी-मोटी दुकानों की आड़ में सेना के मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाते हैं।बता दें कि बैसरन घाटी में मौजूद किसी भी चाय, भेलपुरी वाले को आतंकियों ने गोली नहीं मारी।इन लोगों की पहचान उजागर किए बिना जांच एजेंसियां इनकी तलाश में जुटी हैं।

हमले का इनपुट था,लेकिन सटीक न होने से सुरक्षा एजेंसियां चूक गईं

पहलगाम आतंकी से पहले खुफिया एजेंसियों को अहम इनपुट मिले थे। इनमें कहा गया था कि पाकिस्तानी आंतकी संगठन हमला कर सकते हैं और निशाना बाहरी पर्यटक या तीर्थयात्री होंगे।सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को सटीक जानकारी नहीं मिल पाई थी कि हमला कब और कहां होगा।यही चूक पर्यटकों पर भारी पड़ गई। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को क‌ई सुराग मिले हैं, जिनसे आतंकियों के डिजिटल फुटप्रिंट पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और कराची में बने आतंकी ठिकानों से जुड़ रहे हैं। बीते मंगलवार की रात एल‌ओसी के पार लाॅन्चपैड पर रातभर पाक सेना की सक्रियता सैटेलाइट से इंटरसेप्ट की गई।

Related Articles

Back to top button