उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें….* 27.04.2023

➡️लखनऊ-सीएम योगी आज 3 जिलों में करेंगे जनसभाएं,मथुरा,फिरोजाबाद,आगरा नगर में चुनाव प्रचार,सुबह 9.45 बजे केरल की गुड गवर्नेंस टीम से मुलाकात,11.20 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी,11.50 बजे पुलिस लाइन मथुरा पहुंचेंगे सीएम,12 बजे से बीएन पोद्दार कॉलेज में होगी जनसभा,1.35 बजे सीएल जैन कॉलेज फिरोजाबाद में जनसभा,3.15 बजे राजकीय इंटर कॉलेज़ मैदान आगरा पहुंचेंगे,3.15 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज़ में होगी जनसभा.

➡️लखनऊ- सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना बीजेपी में होंगे शामिल,3 बार प्रदेश सचिव सपा रहे हैं अजय त्रिपाठी मुन्ना,अपने समर्थकों के साथ आज बीजेपी की लेंगे सदस्यता,यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे ज्वॉइनिंग,प्रसपा पार्टी में महासचिव के पद पर रहे हैं अजय त्रिपाठी,शिवपाल यादव के सपा में जाने से नहीं मिली थी जगह,लखनऊ से अजय त्रिपाठी पूर्व मेयर प्रत्याशी रह चुके हैं.

➡️लखनऊ- कानपुर में बसपा को नहीं मिले उम्मीदरवार,सभी सीटों पर उम्मीदवार बसपा उम्मीदवार खफा,पार्टी प्रमुख ने मुख्य जोन इंचार्ज मुनकाद अली को हटाया,अब नए सिरे से समशुद्दीन को जिम्मेदारी मिली,कानपुर में बसपा 70 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी उतारा,कई अन्य जनपदों में उम्मीदवार नहीं मिल पाए.

➡️लखनऊ-यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बाराबंकी,अयोध्या दौरा आज,लखनऊ BJP मेयर प्रत्याशी चुनाव कार्यालय में लेंगे बैठक,दोपहर 2 बजे सुमित्रा लॉज बाराबंकी में लेंगे बैठक,शाम 5.30 बजे छावनी सभागार अयोध्या में करेंगे बैठक.

➡️आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा आज,जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम,आज करीब 3 बजे आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी,निकाय चुनाव को लेकर सीएम की महत्वपूर्ण सभा,100 वार्डों के प्रत्याशी समेत जनता भी रहेगी मौजूद,सीएम दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए.

➡️फिरोजाबाद- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज फिरोजाबाद दौरा,12 बजे चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित,बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा,सीएम की सुरक्षा को लेकर किया गया व्यापक बंदोबस्त,सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी.

➡️कानपुर- सब्जी विक्रेता ने गोवंश को मारा चाकू, तड़पता देख मौके से फरार हुआ आरोपी, पुलिस ने मौके से चाकू किया बरामद, जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र का मामला.

➡️फिरोजाबाद-सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद में जनसभा,दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे तिलक इंटर कॉलेज,चुनावी जनसभा को संबोधित सीएम योगी,सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात.

➡️फ़िरोज़ाबाद- बसपा मेयर प्रत्याशी के पति का निधन,हृदय गति रुकने से हुआ आकस्मिक निधन,रुखसाना बेगम के पति थे पूर्व सभासद महबूब अजीज,परिवार एवं समर्थकों में शोक की लहर.

➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर जाएंगे,चन्दन रामदास जी के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे.

➡️दिल्ली- कर्नाटक के लिए पीएम मोदी का संभावित कार्यक्रम,29 अप्रैल को हुमनाबाद विजयपुरा,कुदाची में जनसभा,30 अप्रैल को कोलार, चन्नापट्टना, बेलूर में होगी जनसभा,2 मई को चित्रदुर्ग, विजयनगर, सिंधनूर,कलबुर्गी में जनसभा,3 मई को मूडबिद्री, कारवार, कित्तूर में रहेंगे पीएम मोदी,6 मई को चित्तपुर, नंजनगुड, तुमकुरु ग्रामीण, बेंगलुरु दक्षिण,7 मई को बादामी, हावेरी, शिवमोग्गा ग्रामीण, बेंगलुरु सेंट्रल.

Related Articles

Back to top button