उत्तरप्रदेशगोंडा
गोंडा : सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत गेहूं फसल प्रदर्शन सोलर पंप तथा फार्म मशीनरी बैंक का डीएम ने किया निरीक्षण
गोण्डा। किसान राकेश चतुर्वेदी पुत्र ठाकुर प्रसाद ग्राम पंचायत मोकलपुर में जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार द्वारा सब मिशन आन एग्रीकल्चर एकटेंशन योजनातंर्गत गेहूँ फसल प्रदर्शन, सोलर पम्प तथा फार्म मशीनरी बैंक का निरीक्षण किया गया। मौके पर फार्म मशीनरी के सभी यंत्र, सोलर पम्प चालू अवस्था में पाया गया, तथा गेहूं के सभी प्रदर्शन भी लाईन से रोपाई में फसल प्रदर्शन काफी अच्छी दशा में थी, वहीं किसानों को जैविक खेती करने के लिये जागरूक किया गया।
मौके पर उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव सहित संबंधित अन्य किसान फसल प्रदर्शन के लाभार्थी भी मौजुद रहे।