उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं ग्लोबल इन्वेटर्स समिट की बैठक सम्पन्न

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भदोही के उपस्थित न रहने पर स्पष्टीकरण की मांग

मीरजापुर 25 जुलाई 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु एवं ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जी0आई0एस0) की बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। बैठक में भदोही नगर के जल निकासी पर चर्चा के उपरान्त मण्डलायुक्त ने परियोजना प्रबन्धक जल निगम, वाराणसी को समय से कार्य पूर्ण न करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भदोही के उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड पी0डब्लू0डी0 वाराणसी द्वारा कार्य संतोष जनक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। गजिया ओबर ब्रिज का सर्विज रोड का कार्य पूर्ण होने पर परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम पर संतोष व्यक्त करते हुए उक्त प्रकरण निक्षेपित करने का आदेश दिया। चुनार से 03 कि0मी0 आगे लगभग 10 इकाईयों को जोड़ने वाले मार्ग के जर्जर स्थित के संदर्भ में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकरण को जिलास्तरी उद्योग बन्धु के माध्यम से निस्तारित कराया जा रहा है। आनलाईन निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा के दौरान जनपद मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र की रैकिंग खराब पाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुये जनपद- मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र के नोडल उपायुक्त उद्योग से स्पष्टीकरण चाहा गया। उक्त के साथ साथ ग्लोबल इन्वेटर्स समिट (जी0आई0एस0) की बैठक के अन्तर्गत मीरजापुर के इन्वेस्टर्स की समास्याओं पर चर्चा किया गया तथा आस्वस्त किया गया कि जो समाधान योग्य समस्या है उसे ही निस्तारित किया जाये। इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, तीनो जनपदो के उपायुक्त उद्योग, तथा अन्य विभागो के अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहें।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button