उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल पहुंचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज विन्ध्याचल पहुंचकर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के उपरान्त विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के द्वारा कार्य प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी। परिक्रमा पथ के निरीक्षण के दौरान राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने नवरात्र से पूर्व अधिकतम 10 मार्च 2023 तक परिक्रमा पथ कार्य का बाहरी कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पक्का घाट एवं कोतवाली मार्ग पर भी कार्य में तेजी लाते हुये पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। न्यू0वी0आई0पी0 पर प्रवेश द्वार, पक्का घाट प्रवेश द्वार तथा पुरानी वी0आई0पी0 प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन किट के सम्बन्ध में बताया गया कि कार्य प्रगति पर हैं, नवरात्र से पूर्व गेट का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। अन्डर ग्राउंड विद्युतीकरण के सम्बन्ध में भी अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि कार्य प्रारम्भ करते हुये तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि आगे की कार्य प्रगति पर लाया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा पक्का घाट मार्ग, कोतवाली मार्ग सहित परिक्रमा पथ के चारो तरफ भ्रमण कर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि कार्य समयबद्ध तरीके से करते हुये गुणवत्तापरक हो गुणवत्ता के साथ किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का विन्ध्य कारीडोर कार्य प्राथमिकताओं मे सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी इस पर विशेष ध्यान देते हुये कार्य में प्रगति लाये यदि किसी स्तर पर समस्या आ रही हो तो अवगत कराये ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सकें।
तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा काली खोह मोड़ पर समाज सेवी मड़िशंकर मिश्रा द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमन्द लोगो को कम्बल वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button