अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊ
Trending

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने का विपक्ष पर बड़ा आरोप,सपा-कांग्रेस ने रोहिंग्या घुसपैठियों का बनवाया फर्जी वोटर कार्ड

लखनऊ।उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। केशव प्रसाद ने कहा है कि सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का फर्जी मतदाता बनवाने का काम किया।अगर मतदाता सूची को आधार से जोड़ दिया जाए तो फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और इससे चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और चुनावी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी।कांग्रेस, सपा, राजद, तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों तक को फर्जी मतदाता बनवाने का पाप किया इस वजह से देश के हर विधानसभा क्षेत्र में हज़ारों फर्जी नाम जोड़े गए हैं, जिन्हें जांचकर हटाना बेहद ज़रूरी है।

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों सो सुझाव मांगे हैं,जिसे लेकर कई राजनेता अपनी राय रख रहे हैं। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी राय रखते हुए विपक्ष परगंभीर आरोप लगाए।

Related Articles

Back to top button