परसपुर : गोली लगने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत परिजनों में छाया मातम

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूपी पुरवा विशुनपुर कला गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र की गोली लगने से मौत हो गई । गोली की आवाज सुनते ही लोग दौड़े और परिजनों में चीख-पुकार मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर कला गांव की पूर्व प्रधान राजमती मिश्रा के पुत्र संतोष मिश्रा अपनी लाइसेंसी बंदूक की साफ सफाई कर रहा था। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर लोग सशंकित हो गए । परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो दुखद घटना देखकर सभी लोग स्तब्ध रह गए । बंदूक से निकली गोली से मृतक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । मृतक के पिता धनलाल मिश्रा की सूचना पर मौके पर पहुंचे परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने परिजनों से जानकारी हासिल किया घटनाक्रम से संबंधित शस्त्र को कब्जे में ले लिया । इस बाबत सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त प्रकरण आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है । फिर भी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निकटतम यूनिट के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है ।