उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें….. 25.08.2022

https://www.shekharnews.com://

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें….. 25.08.2022

➡लखनऊ- सपा के नए प्रवक्ताओं की सूची जारी, मनोज पांडेय, अनूप सांडा सपा प्रवक्ता, घनश्याम तिवारी,सुनील सिंह साजन सपा प्रवक्ता, राजीव राय,अनुराग भदौरिया सपा प्रवक्ता बने, मिठाई लाल भारती,महेश आर्य सपा प्रवक्ता, आईपी सिंह,पवन पांडेय,जूही सिंह सपा प्रवक्ता, अभिषेक मिश्रा, उदयवीर सिंह सपा प्रवक्ता, नाहिद लारी खान,निधि यादव सपा प्रवक्ता, मनोज यादव काका, अब्दुल हाफिज गांधी प्रवक्ता, नावेद सिद्दिकी, राजपाल कश्यप सपा प्रवक्ता, फखरुल हसन चांद भी सपा प्रवक्ता बने, विवेक शैलेश,शाद शेरवानी,नेहा यादव सपा प्रवक्ता, राजकुमार भारती,डॉ.आषुतोष वर्मा सपा प्रवक्ता, वरुण शंकर शुक्ला,डॉ.अजीज खान सपा प्रवक्ता, डॉ.अभिषेक राय,डॉ.अरविंद गुप्ता,सुमैया राणा प्रवक्ता, राम प्रताप सिंह,नासिर सलीम,सर्वेन्द्र विक्रम सिंह प्रवक्ता, धर्मेंद्र यादव,विजय राठी,कीर्ति,निधि पांडेय सपा प्रवक्ता, मनोज राय,जेबा यासमीन,कपेश श्रीवास्तव सपा प्रवक्ता, अब्बास हैदर,मनीष सिंह,तूफानी निषाद सपा प्रवक्ता, नितेन्द्र सिंह,चंचल कुमार,समीर सिंह सपा प्रवक्ता, विनय सिंह,लोकेश शर्मा,प्रदीप भाटी,रविन्द्र सिंह प्रवक्ता।

➡लखनऊ- सिविल अस्पताल की लापरवाही पर डिप्टी CM सख्त, फर्श पर तड़पते हुए मरीज की फोटो हुई थी वायरल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के दिए निर्देश, सिविल अस्पताल निदेशक को जांच के निर्देश दिए, मरीज को इलाज क्यों नहीं मिला स्पष्टीकरण बताएं-ब्रजेश, मरीजों के इलाज में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं-ब्रजेश पाठक, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश, तत्काल मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं-ब्रजेश।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले CM योगी, गवर्नर आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की.

➡ग्रेटर नोएडा- यमुना प्राधिकरण की 74वीं बोर्ड बैठक के फैसले, यमुना एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स बढ़ाया गया, टोली टैक्स की बढ़ी दरें 1 सितंबर से होंगी लागू, जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ने की तैयारी, मेट्रो लाइन की डीपीआर शासन को भेजी गई, डिफॉल्टर आवंटियों से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को मंजूरी, यमुना अथॉरिटी का आवासीय भूखंडों का 572 करोड़ बकाया, उद्योगिक भूखंडों का 269 करोड़ का बकाया, संस्थागत 588 करोड़,संस्थागत 2316 करोड़ का बकाया।

➡उन्नाव- सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत, घायल युवक को हैलट कानपुर किया गया था रेफर, बिचौलिए ने निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती, नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने नर्सिंग होम पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, शेखपुर नहर इलाके में संचालित नर्सिंग होम की घटना।

➡वाराणसी- JNU के कुलपति द्वारा शिव पर दिए विवादित बयान पर बवाल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया विरोध, छात्रों द्वारा फूंके जा रहे पुतले को पुलिस ने छीना, जेएनयू कुलपति का पुतला फूंकना चाह रहे थे छात्र, पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए छात्रों को रोका, छात्रों को पुलिस ने जीप में बैठकर समझा-बुझाकर छोड़ा।

➡उन्नाव- नकली उर्वरक, जिंक बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़, जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी, करीब 5 लाख का नकली उर्वरक, जिंक बरामद, निर्माण और भंडारण, पैकेजिंग स्थल को किया सीज, एसडीएम पुरवा और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई, मौरावां थानाक्षेत्र में स्थित है भोले खाद भंडार।

➡गोरखपुर- CMO के निर्देश पर की गई छापेमारी, 4 पैथोलॉजी सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया, गौरव पैथोलॉजी, नैंसी पैथोलॉजी पर छापेमारी, मैक्स पैथोलॉजी, डॉक्टर लाल पैथ लैब पर छापा, चारों सेंटरों ने कोई समुचित डॉक्यूमेंट प्रस्तुत नहीं किया, चारों पैथोलॉजी अपंजीकृत पाए गए, चारों पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया, भटहट बाज़ार में की गई छापेमारी।

➡कन्नौज- ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर धर्मकांटे में की चोरी, धर्मकांटा संचालक की गैरहाजिरी में चुराए 50 हजार रुपये, चोरी करते हुये ड्राइवर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र के कटियार मोहल्ले का पीड़ित, पदारथपुर गांव में धर्मकांटा संचालित करता है पीड़ित, कपूरापुर के फिरोज ने साथियों के साथ मिलकर की चोरी, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई।

➡उन्नाव- नकली बीज बेचने से नाराज किसान का कारनामा, भुट्टे की फसल तोड़कर बीज भंडार के सामने डाली, ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर दुकान के सामने पलटे भुट्टे, भुट्टे में बीज न आने के बाद किसान का फूटा गुस्सा, शिकायत के बाद भी दुकानदार नहीं दे रहा था ध्यान, माखी थाना क्षेत्र के पावा चौराहे का मामला।

➡अमेठी- मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस के कड़ी पैरवी से हत्या, 3 अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा, तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 50-50 हजार रुपए का अर्थ दंड की सजा सुनाई, सुल्तानपुर न्यायालय एएसजे तृतीय ने सजा सुनाई, 7 वर्ष पहले अभियुक्तों ने की थी हत्या।

➡मिर्ज़ापुर- अतिक्रमण, जाम से निजात के लिये DM ने की बैठक, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, खाद्य सामाग्रियों की दुकान के सामने डस्टबिन रखें- DM, मुकेरी बाजार में सड़कों,पटरियों पर अतिक्रमण हटाएंगे, दुकानदारों से अपील स्वयं सड़कों पर न लगाएं दुकान।

➡अमरोहा- मासूम का प्लास्टिक के कट्टे में मिला शव, बेरहमी से की गई 3 वर्षीय मासूम की हत्या, कई हिस्सों में मासूम का शव मिलने से सनसनी, कल शाम से घर लापता था मासूम, मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी, थाना आदमपुर के मलखपुर गांव का मामला।

➡सीतापुर- कार चालक की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल, ट्रक चालक को उतारकर कार चालक ने बेरहमी से पीटा, बीच बचाव में पहुंचे पुलिसकर्मी से भिड़ा कार चालक, ट्रक चालक द्वारा कार में गाड़ी लड़ जाने से हुआ विवाद, शहर कोतवाली इलाके के बस अड्डा चौराहे का मामला।

➡जालौन- जमीन विवाद में पति ने पत्नी को गोली मारी, लाइसेंसी राइफल से अपनी पत्नी को गोली मारी, पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया, ग्रामीणों की मदद से आरोपी पति गिरफ्तार, कदौरा थाना क्षेत्र के परौसा गांव का मामला।

➡रायबरेली- अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, सड़क किनारे अतिक्रमण पर चलाया गया अभियान, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी के नेतृत्व पर हुई कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान, शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर चला अभियान।

➡नोएडा- गालीबाज महिला को कोर्ट से मिली जमानत, CJM कोर्ट में जमानत याचिका हुई मंज़ूर, गार्ड को गालियां देने वाली महिला को जमानत, गालीबाज महिला का वीडियो हुआ था वायरल, जेल से गालीबाज भव्या की होगी रिहाई, जेपी विश टाउन सोसायटी का था मामला।

➡प्रयागराज- दारोगा आशीष कुमार राय पर मुकदमा, गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज, आशीष राय पर 10 हजार रिश्वत लेने का आरोप, रिपोर्टिंग चौकी नवाबगंज में तैनात थे आशीष राय, एंटीकरप्शन के निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा।

➡हापुड़- बियर के ठेके पर सेल्समैन को गोली मारने का मामला, पुलिस ने 10 घंटों में दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, बियर न देने पर सेल्समैन को गोली मारी थी, आरोपियों से दो तमंचे और एक कार बरामद, पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡देवरिया- यूपी सरकार के 3 मंत्री रात्रि चौपाल में पहुंचे, मंत्री सुरेश खन्ना,राज्यमंत्री दिनेश खटीक,दानिश आजाद पहुंचे, वैतालपुर ब्लॉक के औरा-चौरी गांव में चौपाल का आयोजन, DM, SP, CDO समेत जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद.

➡अमेठी- अमेठी में 25 नए कोरोना मरीज मिले, डीएम राकेश कुमार मिश्रा कोरोना संक्रमित, डीएम समेत 25 लोग कोरोना पॉजिटिव, अमेठी सीएमओ ने दी जानकारी.

➡अमेठी- जंगल में गंभीर रूप से घायल मिली युवती, परिजन युवती को इलाज के लिए ले गए अस्पताल, धारदार हथियार से मारने के हैं कई निशान, परिजनों ने एक युवक पर लगाया गंभीर आरोप, जामो थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला।

➡कानपुर- अज्ञात वाहन व्यक्ति को मारी टक्कर, टक्कर लगाने से व्यक्ति की हुई मौत, व्यक्ति की पहचान अभी नही हुई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सचेंडी थाना क्षेत्र की है घटना।

➡पीलीभीत- जनपद प्रभारी वीर पाल सिंह पहुंचे पीलीभीत, बीसलपुर विधानसभा में चला सदस्यता अभियान, दिव्या गंगवार की अगुवाई में चला सदस्यता अभियान, हजारो की संख्या में लोगों ने सपा की सदस्यता ली।

➡झांसी- बेतवा में फंसे 4 युवक के मामले में प्रसाशन नाकाम, नहीं हो सका रेस्क्यू, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सुबह पांच बजे हो सकता फंसे युवकों का रेस्क्यू, 7 दिनों बेतवा नदी के टापू में फंसे हैं युवक।

➡बदायूं- गंगा में डूबने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम, ग्रामीणों ने बमुश्किल शव को गंगा से निकाला बाहर, सहसवान के डकारा पुख्ता के मजरा शुकुर्रा का मामला।

➡अमेठी- 1 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 41 किलो 400 ग्राम गांजा हुआ बरामद, तस्कर को कमरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सचिवालय में की समीक्षा, UKSSC में भर्ती घोटाले के संबंध में समीक्षा बैठक की, CM ने पुलिस की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए, दोषियों की गिरफ्तारी,अवैध संपत्ति ज़ब्त करने के आदेश, दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट,पीएमएलए में कार्रवाई की जाए, जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले निरस्त होंगी-CM

➡रुड़की- रुड़की में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, महिला की हत्या से गांव में  मची सनसनी, हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तस्सीपुर की घटना।

➡दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर फाइनल मंथन, जल्द हो सकता है नए अध्यक्ष के नाम का एलान, भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते हैं यूपी BJP अध्यक्ष, यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं भूपेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी को दिल्ली बुलाया गया, आजमगढ़ दौरा छोड़कर दिल्ली को रवाना हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी, को संगठन का बड़ा अनुभव।

दिल्ली- दिल्ली में आज बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन, नई शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार पर प्रदर्शन, अलग-अलग स्थानों पर BJP का विरोध प्रदर्शन, सुबह 10.30 बजे शुरू होगा BJP का प्रदर्शन.

https://www.shekharnews.com://

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button