पकड़ा गया तो बोला :- मुहब्बत की खातिर अपना धर्म छोड़ने को तैयार था, मगर उसका परिवार नहीं माना तो मेने दोनों को मार दिया
UP : बरेली में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यहां एक तीन महीने के बच्ची के पिता राशिद पर प्यार का जुनून इस कदर हावी था कि उसने अपनी प्रेमिका की मां मीना और भाई नेत्रपाल को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दोहरे हत्याकांड का आरोपी शादीशुदा प्रेमी राशिद पुलिस की गिरफ्त में आते ही हकीकत उगलने लगा। उसने कबूला कि अपनी प्रेमिका से ही शादी करने का जुनून था। उसके परिजन रोड़ा बन रहे थे। शादी की खातिर वह अपना धर्म छोड़ने को तैयार था पर प्रेमिका की मां और भाई न माने तो उसने हथौड़ा मारकर हत्या कर दी।
#Bareilly
#UttarPradesh