WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
Election Updatesकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी मतगणना, पैरामिलिट्री फोर्स की मतगणना केंद्र पर रहेगी तैनाती

गोंडा (करनैलगंज ) : जनपद गोंडा के तहसील करनैलगंज सब्जी मंडी में नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती का कार्य 13 मई 2023 दिन शनिवार की सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कराई जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य पूरा करा लिया गया है। उन्हें समय पर मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, तमाम उम्मीदवारों के प्रतिनिधि को भी मतगणना केंद्र पर मौजूद रहने के लिए पास उपलब्ध कराया गया है। बिना पास के मतगणना केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। प्रशासनिक स्तर पर मतगणना के दिन प्रत्याशियों के अलावा किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यकताओं को मतगणना केंद्र पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी । मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन और अन्य उपकरण लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। माना जा रहा है कि सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होने के करीब 4 घंटे बाद यानी लगभग दोपहर 12:00 बजे रिजल्ट आना शुरू हो सकता है। पहले नगर निकाय चुनाव में बैलेट पेपर के जरिए हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी। वोटों के गिनती की प्रक्रिया बैलेट वोट की गिनती से शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। तमाम राजनीतिक दलों ने प्रतिष्ठा के लिए अपना जोर लगाया है।

Related Articles

Back to top button