उत्तरप्रदेश

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रत्नेश मिश्रा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

गोंडा”कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में देश के व्यवसाई गौतम अडानी के बारे में उठाये गये सवालों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व पीसीसी सदस्य की अगुआई में शनिवार को देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ राघवेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि को सौंपा।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ब्लाक मुख्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ राघवेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि ब्लाक बाबू नफीस को सौंपा। कार्यक्रम की की अगुआई कर रहे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रत्नेश मिश्रा ने बताया कि समाज और नागरिकों की आवाज को लोकसभा में उठाने का काम पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे थे जिससे भाजपा की सरकार बौखला गई तथा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन पर कार्रवाई की गई है। जिसका विरोध पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन में राष्ट्रपति को संबोधित एक 5 सूत्रीय ज्ञापन प्रतिनिधि नफीस को सौंपा गया है। मनकापुर विधानसभा से पार्टी की 2022विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुकी पीसीसी सदस्य संतोंष कुमारी ने भी वर्तमान डबल इंजन की सरकार को जनविरोधी बताया इस मौके पर जिला सचिव श्याम कृष्ण त्रिपाठी ने मौजूदा सरकार को तानाशाह और जनविरोधी बताया। जिलामहासचिव आशीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी का घर और पद छीन सकती है लेकिन देशवासियों के दिल से उन्हें नहीं निकाल सकती है। पार्टी के हर एक कार्यकर्ता का घर उनका घर है। ब्लाक अध्यक्ष राम दयाल शुक्ला ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में बृजेश पाठक, उमेश पांडेय, आनंद कोरी, विशाल प्रताप, उमेश, हरिशंकर तिवारी, त्रिजुगी नरायन, अनमोल, गौरव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button