केंद्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणालीनयी दिल्ली में की गई शिकायत…….

शिकायत दर्ज कराने वाले नें आपने जान का बताया खतरा
शिकायत दर्ज कराने वाले ब्यक्ति क़ो मिली जान से मारने की धमकी
शिकायत कर्ता ग़ाज़ियाबाद निवासी
मोनू पुंडीर पुत्र स्व० मांगे राम
निवासी ES-22, सेक्टर -11,
प्रताप विहार, गाजियाबाद
शिकायत का मजमून निम्नलिखित है,
सेवा में,
सम्बंधित अधिकारी,
केंद्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली
नयी दिल्ली
विषय MANAV ADHIKAAR YUVA SANGTHAN REGN.S/1357/SDN/NW/2012) के सचिव ललित गौड़ के द्वारा भवन स्वामी मोनू से टावर चलते रहने के वाबत में अवैध जबरन वसूली के लिये डराने धमकाने और पैसे न देने पर प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार साथ घर में घुसकर मार-पीट करना, मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, मान हानि पहुचना तथा फर्जी मुकदमा में फसाने की साजिस व् जान से मारने की धमकी देना उक्त के सम्बन्ध में शिकायत पत्र |
महोदय,
सादर निवेदन यह है कि प्रार्थी मोनू पुंडीर सेक्टर -11, प्रताप विहार में रहने वाला नया निवासी है कुछ दिनों पहले प्रार्थी ने अपने कामर्शियल भवन संख्या ES-22, सेक्टर -11. प्रताप विहार की छत पर इंडस टावर कंपनी को टावर लगाने हेतु सहमती प्रदान की है महोदय कुछ दिनों से MANAV ADHIKAAR YUVA SANGTHAN के सचिव ललित गौड़ अपने सहयोगी ऋषि, राकेश, बोबी सोनार एवं अन्य 8-10 लोग अवैध वसूली गिरोह द्वारा प्रार्थी को धमकाया जा रहा है तथा साजिश के तहत प्रार्थी से टावर चलते रहने के वाबत रू०10,000/- प्रति माह एंव रू०1,00,000/- एकमुस्त मांग रहें है | (प्रार्थी के पडोस में 2 मोबाइल टावर पहले से ही लगा हुआ है और चल रहा है ) जिस दिन से कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया गया उसी दिन से MANAV ADHIKAAR YUVA SANGTHAN के सचिव ललित गौइ तथा उनके सहयोगियों द्वारा अवैध वसूली की धनराशी देने हेतु आये दिन रात्री में प्रार्थी के घर पर डरा धमका कर जबरन वसूली हेतु दबाव बनाकर प्रताड़ित करते है प्रार्थी द्वारा उन व्यक्तियों से विनम्र निवेदन किया गया कि प्रार्थी वसूली की धनराशी देने में असमर्थ है इसके पश्चात दिनांक 25-02-2025 को सायं 7.30 बजे प्रार्थी के घर में घुसकर मारपीट किया है जिसकी सूचना सम्बंधित पुलिश प्रशासन के कार्यालय में लिखित रूप से दिया गया है लेकिन अभी तक संस्था के सचिव पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है ललित गौड़ के द्वारा संस्था MANAV ADHIKAAR YUVA SANGTHAN के माध्यम से प्रार्थी के विरुद्ध फर्जी मुकदमा करवाने का साजिस रच रहे है तथा आप अभी तक अखबार तथा अन्य अखबारों में खुले आम प्रार्थी को दबंग कहकर उसकी छावी बिगाड़ कर स्थानीय लोगो को भड़काकर मोबलिंचिंग के रूप में प्राथी एवं प्रार्थी के परिवार की कभी भी हत्या करवा सकते है प्रार्थी को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है प्रार्थी को इन व्यक्तियों से जान- माल का भी खतरा है |
श्रीमान जी से सविनय निवेदन है कि MANAV ADHIKAAR YUVA SANGTHAN (REGN.S/1357/SDN/NW/2012) के सचिव ललित गौड़ एवं उक्त गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर प्रार्थी को न्याय दिलाने की कृपा करे |
एवं दिल्ली में पंजीकृत संस्था के फर्जी कार्यो की जांच करवाने के आदेश पारित करने की कृपा करे |
प्रार्थी
मोनू पुंडीर पुत्र स्व० मांगे राम
निवासी ES-22, सेक्टर -11,
प्रताप विहार, गाजियाबाद
मोबाइल : 9811463408