गोंडा : किसानों , श्रमिकों ठेकेदारों का भुगतान किए बिना ही तीसरी रेलवे लाइन बिछा रही कंपनी हुई फरार
गोण्डा : जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील क्षेत्र कर्नेलगंज में तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य करवा रही कंपनी किसान ठेकेदार व मजदूरों का बिना भुगतान किए ही फरार हो गई। जिसे विरोध में संबंधित लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। सुपरवाइजर आनंद सिंह ने बताया कि लखनऊ की एक कंपनी को सरयू नदी से मैजापुर तक करीब 16 किलोमीटर का लाइन निर्माण कराने का कार्य मिला था। बीते 20 जनवरी को कंपनी के जिम्मेदार लोग तीसरी लाइन बिछाने के लिए बिना परमीशन कराये ही ग्राम परसा गोडरी में मिट्टी का खनन करवा रहे थे। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची राजस्व टीम व खनन विभाग ने मौके से मिट्टी की खुदाई कर रही एक पोकलैंड मशीन व एक हाइवा मशीन को पकडकर कोतवाली में सीज करवा दिया। जिस पर कम्पनी किसानो, ठेकेदारों व श्रमिकों का तकरीबन बारह लाख रुपये का बिना भुगतान किये ही फरार हो गई। जिसके विरोध में गुरुवार को संबंधित लोगों ने मैजापुर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया।