गोंडा : मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर आयुक्त व डीएम ने डोमाकल्पी का किया स्थलीय निरीक्षण
गोंडा। मंडल में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एक तरफ जहां गोंडा बलरामपुर जनपद के लोगों के बीच रस्साकस्सी चल रही है तो वहीं शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों व राजस्व विभाग के कर्मियों से जमीन से संबंधित तमाम जानकारियां प्राप्त की। जमीन की लोकेशन व भौगोलिक स्थिति को लेकर अधिकारी संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, ग्राम पंचायत डोमाकल्पी प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पांडेय,विश्व हिंदू परिषद के धीरू सिंह, कोतवाली देहात के दरोगा सुभाष यादव, सालपुर धौताल के प्रधान प्रतिनिधि देवप्रयाग अवस्थी, राधेश्याम मिश्र, शिवदास पांडेय, सरदार बलजीत सिंह, संजय मिश्र, विजय बहादुर सिंह, दिनेश पांडेय, राजस्व निरीक्षक तिलकराम, लेखपाल रमेश वर्मा, फैयाज अहमद खान, जितेंद्र सिंह,धीरू सिंह, गंगा राम कनौजिया,नीरज यादव शिवाकांत अवस्थी, पप्पू मिश्रा, संदीप अवस्थी, रामनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।