गोंडा : सरैया गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन पर केस दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीड़ित अंकित मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वह अपने खेत के पास जानवर चरा रहा था, तभी जमीनी विवाद के चलते विपक्षियों ने गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
इसी झड़प में दूसरे पीड़ित मदन मोहन शुक्ल ने बताया कि वह अपने खेत से जानवरों का चारा लाते समय करिंदा पुरवा सरकारी खाद्य गोदाम के पास विपक्षियों ने उन पर हमला किया। हमलावरों ने काता और लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया और पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले में विधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।