करनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : देवीपाटन मंडल को सूखाग्रस्त घोषित किया जाने के लिए मुख्यमंत्री की की मांग

गोंडा : देवीपाटन मंडल को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने के लिए मुख्य मंत्री से मांग किया है । बरसात न होने के कारण किसानों की फसल चौपट हो चुकी है । किसान अपनी जमा पूंजी खेत में लगा चुके हैं पानी न बरसने के कारण किसानों का सबकुछ बर्बाद हो गया है । सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर देवीपाटन मंडल को सूखा ग्रस्त घोषित किए जाने की मांग किया है । उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि फसलों का आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं किसानों के सभी प्रकार के राजस्व देयों की वसूली रोकी जाए वह ब्याज माफ किया जाय जिससे अन्नदाताओं का वसूली के नाम पर उत्पीड़न न हो सके ।