मुख्यमंत्री योगी ने बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी ने बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
पवन पुत्र हनुमान जी भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं-सीएम योगी
हनुमान जी से हम सभी को आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण, सेवा और भक्ति की प्रेरणा मिलती है-सीएम योगी
लखनऊ सहित अनेक जनपदों में हनुमान जी के पूजन की विशिष्ट परम्परा है-सीएम योगी
प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार बड़े मंगल के रूप में मनाये जाते हैं-सीएम योगी
बड़े मंगल पर हनुमान जी के मन्दिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं-सीएम योगी
जगह-जगह भण्डारे आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाता है-सीएम योगी
इन आयोजनों में विभिन्न वर्गों की भागीदारी से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है-सीएम योगी
[09/05, 9:10 am] +91 87380 48060: न्यूजफ्लैश
आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार गुरुवार को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
शहर के मतदाताओं के सोशल मीडिया पर मुखर होने के साथ ही बदलने लगे शहर के समीकरण
अफवाह गैंग हुआ सक्रिय रातों-रात मीटिंग ओं का दौर शुरू
₹2 वाली ट्रोल आर्मी भी मैदान में जनता को भ्रमित करने के लिए उतरने को तैयार
झूठ फरेब और ड्रामे के कागज को तोड़ने के लिए प्रत्याशियों ने शुरू की व्यूह रचना
वार्ड स्तर पर गरीब जरूरतमंदों को लुभाने के लिए सप्ताह भर से वार्डों में जारी है शराब मुर्गा दारू और रुपए का खुलेआम वितरण
गरीब जरूरतमंदों के वोटो को खरीदने के लिए घरों में पहुंचाए जा रहे मुर्गे बकरे के मांस
शाकाहारी परिवार के घर में खूब छन रहा पनीर व मटर मशरूम
ठेके पर शराब की बिक्री बढ़ी नशेड़ी ओ की बल्ले बल्ले
सुबह से लेकर देर शाम तक जाम से जाम टकरा रहे प्रत्याशी व मोहल्ले के नशेड़ी युवक
वार्डों में बने चुनाव कार्यालयों पर धड़ल्ले से चल रहा पार्टियों का दौर
जिला प्रशासन और साफ सुथरा चुनाव कराने वाले जिम्मेदार अफसर निद्रा में
सरकार व निर्वाचन आयोग के निर्देशों को शराब में घोलकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे प्रत्याशी
दारु मुर्गा और रुपया के जरिए सभासद बनकर जनता की सेवा करने को बेताब दिख रहे कुछ प्रत्याशी