उत्तरप्रदेशगोंडा

सीएचसी करनैलगंज कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह व जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने किया। उन्होने सीएचसी पर जन्म लेने वाली कन्याओं की मां से केक कटवाया तथा सभी में वितरित किया। महिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना संचालित है। जिला समन्वयक ने कहा कि बेटा व बेटी एक समान है, इसमें भेदभाव न करें। उन्होने सभी से अपील किया कि सभी अपनी बेटियों को उचित शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे शिक्षित होकर देश को अपना योगदान दे सकें। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव ने विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में सीएचसी पर जन्म लेने वाली 11 कन्याओं की मां को हिमालया बेबी किट, कपड़े वितरित किया गया। इस दौरान विजेता सिंह, मनोज चैबे, सुरेन्द्र यादव, डा. एके गुप्ता, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button