
अयोध्या शेखर न्यूज़ …
➡️अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया अपील,अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर किया अपील, सोशल मीडिया पर चपत राय ने लिखित स्टेटमेंट किया जारी, बड़ी संख्या में प्रयागराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं अयोध्या, पिछले तीन दिनों में हुई है श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि, इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को 1 दिन में दर्शन करना है बहुत कठिन, अयोध्या जनपद के आसपास के श्रद्धालुओं से किया निवेदन, 15,20 दिन बाद पधारे अयोध्या दर्शन को ,फरवरी माह में बसंत पंचमी के बाद होगी राहत, मौसम भी होगा अच्छा,मेरा है भक्तों से निवेदन मेरे निवेदन पर करें विचार– चंपत राय महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट।
➡️ अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट, प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर में बनाया गया होल्डिंग एरिया, आजमगढ़ रोड पर पूरा बाजार के पास बनाया गया होल्डिंग एरिया, होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं की वाहनों को रोका जा रहा है, क्राउड मैनेजमेंट को देखते हुए धीरे-धीरे श्रद्धालु के वाहन को अयोध्या की तरफ छोड़ा जा रहा है।