GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ और भूमि विवाद में मारपीट, दोनों मामलों में केस दर्ज

परसपुर (गोंडा): परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। घटना 4 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे हुई, जब सरैया टेपरा निवासी हंसित राम ने युवती के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी हंसित राम के खिलाफ धारा 354 और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, और पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है । वहीं ग्राम त्यौरासी में भूमि विवाद के चलते मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। मोहम्मद शमीम ने आरोप लगाया कि गांव के ही निजामुद्दीन, नूरजहां, और कमरजहां ने नापदान का गड्ढा पाटने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

विवाद के दौरान बचाने आई शमीम की बहू सोनी को भी हमलावरों ने पीट दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button