GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : युवती से की छेड़खानी , दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाना परसपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार 12 नवंबर की रात तकरीबन दो युवक छत के रास्ते घर में कूद आए और अश्लील हरकत करने लगे युवती के शोर मचाने पर मां व भाभी जाग गई तो दोनों युवक धमकी देते हुए भाग गए।
इस बाबत थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर शोएब व राजू के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।