गोंडा : रोडवेज बस के परिचालक की पिटाई , चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर ( गोण्डा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में हुए अभद्रता, मारपीट, जानमाल की धमकी मामले में पुलिस ने आठ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं ग्राम नया पुरवा झाली के रहने वाले अवधेश कुमार सिंह ने थाने पर पुलिस को तहरीर देकर दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने कहा है कि वह रोडवेज बस का परिचालक है। 23 फरवरी की शाम को तकरीबन 6 बजे अपने घर जा रहा था। तभी परसपुर ग्रामीण गंगा पुरवा के समीप पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही राम किशोर सिंह, महावीर सिंह, विवेक सिंह व भोले ने उससे अभद्रता व जानमाल की धमकी देते हुए पिटाई कर दी। वहीं ग्राम लोनियन पुरवा चरहूँआ की रहने वाली महिला शिवकला लोनिया ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रास्ता विवाद को लेकर गांव के ही बुधराम गौतम, राम पियारे, गुड्डु गौतम, राजेंद्र गौतम ने शनिवार की सुबह राम दयाल के घर के समीप अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। और जान से मारने की धमकी देते हुए गये। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर नामजद आठ नामजद के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।