
परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहुरी बसंतपुर निवासी संदीप सिंह पुत्र स्वामी दयाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में पहले एनसीआर दर्ज की गई थी, लेकिन संदीप सिंह के एक्स-रे रिपोर्ट में बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि होने पर पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए 29 मार्च 2025 को मुकदमे में तरमीम किया। इस मामले में ग्राम बिहुरी बसंतपुर निवासी मनीष सिंह, सतीश सिंह पुत्र राम लौटन और सीमा सिंह पत्नी राम लौटन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी घटना ग्राम रामबारी घुचुवापुर मधईपुर कुर्मी निवासी रामदेव पुत्र राम मनोरथ ने पुलिस को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षीगण ग्राम घुचुवापुर मधईपुर कुर्मी निवासी बाबू पुत्र अमर सिंह, राम सिंह पुत्र रामफेर सिंह , आशीष पुत्र भंथू और अमित पुत्र ओम प्रकाश ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दो अलग अलग मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।