गोंडा : आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में पूर्व के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। प्रार्थी विपिन सिंह पुत्र डोढे सिंह उर्फ लल्लन सिंह निवासी ग्राम घासी पुरवा रुदौली थाना परसपुर ने तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शाहपुर बाजार में पुराने विवाद को लेकर विपक्षीगण लालबहादुर उर्फ नग्गा और डबल सिंह उर्फ विजयपाल सिंह निवासी ग्राम पूरे अजब थाना परसपुर ने उसे गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़, लात, घूंसा और डंडे से पीटकर घायल कर दिया। आरोप लगाया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और उसका मोबाइल फोन तोड़कर नुकसान कर दिया । घटना को लेकर दोनों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।


