GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : 18 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
परसपुर (गोण्डा)। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि 13 सितंबर की शाम को उनकी बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मामले में परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर बहराइच जिले के थाना हजुरपुर क्षेत्र के लौकाही नौबस्ता निवासी कपिल मौर्या के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।