गोंडा : मवेशी खेत में जाने की बात को लेकर हुआ गाली-गलौज और मारपीट,तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौहान पुरवा परे टा परसपुर में मवेशी खेत में जाने की बात को लेकर विवाद हो गया जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। आरोप है कि तीन लोगों ने महिला समेत उसके परिजनों को पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। ग्राम चौहान पुरवा निवासी रामकला पत्नी कैलाश लोनिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी भैंस विपक्षियों के खेत की मेड के पास चली गई थी। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और भद्दी-भद्दी बातें कहते हुए हमला बोल दिया। आरोप है कि अजय पुत्र साहब शरण, दयाशंकर पुत्र साहब शरण एवं राजा पुत्र विरिंन्द्र ने उन्हें मारा-पीटा और लाठी-डंडों से हमला किया। मारपीट में राकेश पुत्र ओम प्रकाश बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।