गोंडा : पुरानी रंजिश में लाठी-डंडों से हमला, महिला समेत तीन घायल, पांच नामजद के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

परसपुर (गोण्डा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलई पार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। गीता देवी पत्नी राम विलास शिल्पकार ने परसपुर थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि घटना में गीता देवी, उनका पुत्र गोलू और पति राम विलास गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि रविवार को विपक्षीगण सुरेश, सुरिन्द, अरविन्द पुत्रगण चन्दर शिल्पकार निवासी वेलई पार परसपुर, मुकेश निवासी तुलसीपुर जिला बलरामपुर और रमेश निवासी विशुनपुर वैरिया थाना कोतवाली देहात जिला गोण्डा ने पहले भद्दी गालियाँ दीं और फिर उनके पुत्र गोलू को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जब गीता देवी और उनके पति राम विलास बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। मारपीट में राम विलास मौके पर ही बेहोश हो गए, जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पांच नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।