उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

राजधानी लखनऊ समाचार…..

एटीएम कार्ड से हेराफेरी करने वाला शातिर आरोपी अरेस्ट।।

भोले भाले लोगों से अनोखे अंदाज़ में करते थे ठगी।।

एटीएम कार्ड में टेप लगाकर मशीन में फंसा कर व एटीएम धारक से धोखाधड़ी करते हुए एटीएम से करते थे पैसे चोरी।

पुलिस पिछले कई दिनों से शिकायत आने के बाद आरोपियों की कर रही थी सरगर्मी से तलाश।।

गिरफ्त में आए आरोपी की रवि भूषण मौर्या उर्फ राहुल मौर्या के रूप में हुई पहचान।।

एक अन्य आरोपी फरार, जल्द हो सकती है फरार आरोपी की अरेस्टिंग, तलाश जारी।।

तेज़तर्रार,ईमानदार,अपने कर्यों के प्रति सदा सजग रहने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बालागंज रवीन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को मौके से चोरी करते हुए किया अरेस्ट।।

Related Articles

Back to top button