उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : प्राथमिक विद्यालय मधईपुर में वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत किया गया शिविर का आयोजन
गोण्डा विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत सरैया नान्हू के प्राथमिक विद्यालय मधईपुर में मंगलवार को ब्लॉक फंग्शनरी परसपुर लाल बहादुर कनोजिया के द्वारा ग्रामीणों को इवोक इंडिया के उद्देश और वित्तीय साक्षरता केंद्र कार्यक्रम के बारे में बताया तथा उन्हें बचत, निवेश, जनधन ,खाता, केवाईसी, एटीएम, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ⁶योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को उपरोक्त योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमंत सिंह, सुमन सिंह, प्रियंका ,हरिशंकर, श्याम किशोर मिश्रा, राजकुमारी, मीना,आशा नीलम,सुषमा सिंह सुशीला सिंह ,व स्वय सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थित रही ।