उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने पुलिस लाइन ग़ाज़ियाबाद में किया ध्वजारोहण… 26.01.2025

गणतंत्र दिवस के मौके पर गाजियाबाद पुलिस लाइन्स में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया।

सबसे मजबूत गणतंत्र का अंश हम-सुनील शर्मा

police-2

कैबिनेट मंत्री ने देश और प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश का गणतंत्र और मजबूत हो, जो आज भी विश्व भर में सबसे मजबूत गणतंत्र है। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत की तरफ हमारे कदम बढ़ रहे हैं, उनमें और तेजी-मजबूती आए, ताकि निर्धारित गति से भारत को एक सशक्त भारत और विकसित भारत बना सकें। 

‘एक बार सब जाएं महाकुंभ

police-3

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर सुनील शर्मा ने कहा कि वहां एक बार सभी को जाना चाहिए और देखना चाहिए कि यह महाकुंभ भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कितना व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। जिसमें देश की एक तिहाई जनता हिस्सा लेने जा रही है। इतने बड़े आयोजन को कितनी सरलता से पूरा किया जा रहा है, इसका अंदाजा इससे ही लग सकता है कि आपको कोई एक व्यक्ति यह कहते नहीं मिलेगा कि यहां व्यवस्थाओं की कोई कमी है। इतना सुरक्षित स्वच्छ और डिजिटल कुंभ है जो एक दिव्य महाकुंभ बन चुका है।

फर्ज को ईमानदारी से पूरा करें-कमिश्नर

police-5

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने अपने संबोधिन में सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों से अपील की कि वे अपनी डयूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करें। फरियादियों के साथ मृदुभाषी होने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द पूरा करें।

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

banner
police-4

इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय और वीरता भरी भूमिकाएं निभाने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया है। गौरतलब है कि गाजियाबाद के कई अफसरों को राष्ट्रपति पुरस्कार के अलावा डीजीपी के द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button