उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending
सर्व समाज द्वाराप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आज लंका चौराहे से अस्सी तकभारत देश की बेटी और भारत देश की बहन को न्याय दिलाने के लिए आज हम सब बनारस वासियों ने हम सब एक होकर डॉ . मौमिता देबनाथ को न्याय दिलाने और बलात्कारियो को फांसी की सजा दिलाने के लिये ( B H U ) से विरोध प्रदर्शन एवं जुलूस निकाला गया ।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर उत्तर प्रदेश।