बॉलीवुडमनोरंजनराजनेतिक

फोटो खिंचवाने के लिए बीजेपी सांसद रविकिशन ने रुकवाई तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की कार

नई दिल्लीः मीडिया की मांग पर रवि किशन कार में जा रहे तृणमूल सांसद को आवाज लगाते हैं। शत्रुघ्न आवाज सुनने के बाद अपनी गाड़ी रुकवाकर उतरते हैं और गर्मजोशी के साथ रविकिशन के साथ फोटो सेशन करते हैं।

सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा अपने आप में एक शख्सियत हैं। वो किस दल से सांसद हैं इससे उनकी लोकप्रियता में फर्क नहीं पड़ता। फिलहाल वो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल से सांसद हैं। लोकसभा में उन्हें पहले ट्रेजरी बेंच में बैठने की जगह मिली थी। वहीं इस बार वो इसके उलट साइड में बैठे दिखते हैं। लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनकी लोकप्रियता पहले की तरह से कायम हैं और बीजेपी सांसद के साथ संबंध भी।

बीजेपी के सांसदों और दूसरे नेताओं से वो किस कदर आत्मीय संबंध रखते हैं, इसकी एक बानगी पिछले दिनों देखने को मिली। बीते सप्ताह वो संसद के गेट नंबर चार पर अपनी कार के आने के इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान वहां गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन दिखाई दे जाते हैं। रवि उन्हें शत्रु भाई कहकर अभिवादन करते हैं तो शत्रुघ्न उसी गर्मजोशी वाले अंदाज में उनसे मिलते हैं। दोनों के बीच थोड़ी बहुत गुफ्तगू भी होती है।

उसके बाद शत्रुघ्न की कार आ जाती है और वो उसमें बैठकर निकल जाते हैं। लेकिन उसी दौरान वहां मौजूद मीडिया के लोग रविकिशन से शत्रुघ्न के साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह करते हैं। रवि किशन कार में जा रहे तृणमूल सांसद को आवाज लगाते हैं। शत्रुघ्न आवाज सुनने के बाद अपनी गाड़ी रुकवाकर उतरते हैं और गर्मजोशी के साथ रविकिशन के साथ फोटो सेशन करते हैं। उसके बाद उककी कार अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो जाती है।

शत्रुघ्न की बेबाकी और दरियादिली देखकर मीडिया के लोग भी अभिभूत थे। वो जिस तरह से अपनी कार रोककर बाहर निकले और फोटो खिंचवाए उससे साफ दिखा कि वो पार्टी लाइन से काफी ऊपर हैं। उनकी लोकप्रियता अपने पुराने दल यानि भारतीय जनता पार्टी में बदस्तूर कायम है।

इस दौरान उन्होंने रविकिशन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भोजपुरी स्टार समझकर एक दायरे में कैद न किया जाए। वो इससे कहीं ज्यादा के हकदार हैं। उनकी पकड़ भोजपुरी फिल्मों से बाहर भी है। वो बेहतरीन कलाकार भी हैं। उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है।

Related Articles

Back to top button