उत्तरप्रदेश

भाजपा ने संतोष मौर्य को बनाया सीतापुर जिला प्रतिनिधि

शेखर न्यूज़ सूत्रों के मुताबिक भाजपा सीतापुर के चर्चित शाहपुर से मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य जी को भारतीय जनता पार्टी ने जिला सीतापुर प्रतिनिधि बनाने से शाहपुर मंडल के भाजपा कार्यकताओं एवम् आम जन मानस में खुशी की लहर है बताते चले कि संतोष मौर्य जी ने मंडल अध्यक्ष के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाना एवम् हर समय जनता के साथ रहकर संगठन को मजबूत बनाने में पूर्ण प्रयास किया यही नहीं श्री मौर्य जनता के दिल में नहीं रहते उनके उत्कृष्ट छवि एवम् भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो कार्य किए हैं शक्ति केंद्र संयोजक मनोज त्रिवेदी जी ने बताया कि संतोष जी का कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल रहा है उन्होंने कहा कि शाहपुर मंडल में भाजपा कई धड़ों में बंटी हुई थी जिसे मौर्य जी नए कुशल उत्कृष्ट नेतृत्व के द्वारा सभी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया संतोष जी को जिला प्रतिनिधि बनाए जाने पर आज हम पार्टी के समस्त लोग एवं शाहपुर मंडल के भाजपा कार्यकताओं एवम् ग्राम वासी मिठाई बाट कर खुशी का इजहार कर रहे हैं इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अनूप पांडेय जी, तरुण मिश्र जी, छन्नू लाल मौर्य, सियाराम मिश्रा जी, धीरज तिवारी, अनिल भारती, कपिल तोमर गीता रस्तोगी,राजेश कुमार, चंदा भार्गव,रामासरे ,अच्छेलाल प्रधान राम लखन पांडे मृदुल पांडेय महेश गौतम सहित अखिल भारतीय राम राज्य परिषद भारत के पदाधिकारी उपस्थित रहे

शेखर न्यूज़ लखनऊ मंडल जनपद सीतापुर

हमारी विस्तृत खबरों के लिए इंटरनेट पर टाइप करें www.shekhar news.com

Related Articles

Back to top button