उत्तरप्रदेश

मीटर रीडरो को कड़े निर्देश एक्सईएन बोले होगी एफ आई आर

गोण्डा”
जिले में विद्युत चोरी रोकने व उपभोक्ताओ को सही विद्युत बिल उपलब्ध कराने हेतू जिले भर के मीटर रीडरो को सख्त निर्देश दिए गए. गोण्डा डिवीजन के विद्युत परिसर में आज अधिशाषी अभियंता विकास शर्मा ने जिले भर के मीटर रीडरो की परेड में बिलिंग सुधार को लेकर कड़े व सख्त निर्देश दिए.जिसमे नवाबगंज, तरबगंज, परसपुर, बेलसर, गोण्डा विद्युत उपखण्ड से संबंधित मीटर रीडर उपस्थित हुए.उन्होंने सभी मीटर रीडरो को समय से व सही विद्युत बिल उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही कहीं पर रीडिंग स्टोर पाए जाने पर संबंधित मीटर रीडर के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी. उन्होंने ऐसे उपभोक्ता जो मीटर देखकर बिल नहीं बनाने देते या अन्य कारणों से बिल बनाने में बाधा उतपन्न करते हैं उनकी सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा, जिससे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई f.i.r. जैसी प्रक्रिया की जा सके, उन्होंने सुपरवाइजरो को भी बिलिंग की गुणवत्ता बढ़ाने को निर्देशित किया. इस मौके पर कार्यालय सहायक कपिल बाबू, सुपरवाइजर संतोष गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, अलोक सिंह, निर्भय सिंह,गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button