उत्तरप्रदेश
Trending

BJP विधायक टी राजा के खिलाफ FIR दर्ज 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े बयान को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा घिर गए हैं. टी राजा के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. टी राजा ने वोट न देने वालों को धमकाने की कोशिश की थी, जिसका संज्ञान लिया गया है.

चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारी ने तेलंगाना से विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा था. टी राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को बीजेपी को वोट न देने पर अंजाम भुगतने के लिए धमकाने की कोशिश की थी.

चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का लगा बैन
आयोग ने टी राजा सिंह को 72 घंटे तक चुनाव प्रचार सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) पर सार्वजनिक भाषण देने पर प्रतिबंधित भी कर दिया है. पाबंदी की यह समय सीमा शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हो गई है.

इससे पहले चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह के बयान वाले वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया था. नोटिस के मुताबिक टी राजा सिंह ने अपनी टिप्पणी में कहा था, ‘जो लोग भाजपा को वोट नहीं देते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि योगी जी ने यूपी में हजारों जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं.’

Related Articles

Back to top button