
सीतापुर अपडेट
शनिवार को हुए छह लोगों के वीभत्स नरसंहार मामले में बड़ी अपडेट,
डीजीपी मुख्यालय से शुरू हुई मामले की मॉनिटरिंग ,
आईजी तरुण गाबा ने घटना स्थल का लिया था जायजा,
मृतक अनुराग की पत्नी मृतका प्रियंका सिंह गोरखपुर के कैमियरगंज विधानसभा से विधायक फतेहबहादुर सिंह की भांजी और पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की नातिन बताई जा रही,
मामले के हाई प्रोफाइल होने के बाद , महमूदाबाद क्षेत्र में पहुंची एसटीएफ टीम ने शुरू की मामले में पड़ताल,
मृतक अनुराग और उसके परिवार को खत्म करने में भाई अजीत की संलिप्तता का दावा ,सूत्र
एसटीएफ और क्राइम ब्रांच हाईप्रोफाइल मामले में कर रही जांच
मेडिकल रिपोर्ट में पूरे परिवार को गोली मारने वाले शख्स के सर में लगी है दो गोली,।
फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य किये संकलित।
थाना रामपुर मथुरा इलाके के अल्हापुर गांव का मामला।
सीतापुर पुलिस ने पूरा केस बरबाद कर दिया।
घटना के वक्त से ही पूरी वारदात को सुसाइड बता दिया था।
डीजीपी ने भी इस वारदात पर एक्शन नहीं लिया
सीनियर अफसरों की शिथिलता से मामला उलझा।
डीजीपी मुख्यालय की मॉनिटरिंग प्रभावहीन।
यूपी सरकार ने इस वारदात को गंभीरता से लिया।
सीनियर अफसरों पर चुनाव बाद सख्त एक्शन: सूत्र