उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें……31.01.2024

➡लखनऊ- 2 फरवरी से यूपी विधानसभा का सत्र,सेंट्रल हॉल में नहीं बैठ सकेंगे पत्रकार,सिर्फ विधायक ही सेंट्रल हॉल में प्रवेश कर सकेंगे,प्रेस रूम में प्रथम तल पर ही बैठ सकेंगे पत्रकार,सेंट्रल हॉल के रिनोवेशन का काम तेजी से चल रहा, कल सीएम योगी सेंट्रल हॉल का लोकार्पण करेंगे.

➡लखनऊ- शाम 4 बजे होगी विधानसभा की सुरक्षा बैठक,डीजीपी प्रशांत कुमार बैठक में शामिल होंगे,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बैठक में शामिल होंगे,फायर सर्विस के अधिकारी भी बैठक में बुलाए गए,लखनऊ के DM सूर्यपाल गंगवार बैठक में शामिल होंगे.

➡लखनऊ- विपक्ष को करारा जवाब देने में जुटी भाजपा,दूसरे दल के नेताओं की BJP में होगी ज्वाइनिंग,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ज्वाइनिंग कमेटी के हेड,दूसरी पार्टी के नेता BJP में ज्वाइन कराए जाएंगे, ज्वाइनिंग कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा, निकाय चुनाव के बागी नेताओं की भी होगी ज्वाइनिंग, विधायकों की फिलहाल नहीं कराई जाएगी एंट्री.

➡आगरा – सचिन हत्याकांड में पुलिस ने पेश की चार्जशीट,कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ चार्जशीट,बृजेंद्र रावत उनके बेटे और बेटी की बढ़ी मुश्किलें,पुलिस ने हत्या के केस में 3 के खिलाफ पेश की चार्जशीट,बृजेंद्र रावत को षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी बनाया,बेटे, बेटी को हत्या, साक्ष्य नष्ट करने का आरोपी बनाया,तीनों आरोपी अक्टूबर से जेल में है बंद,पति की हत्या में पुलिस ने पेश की है चार्जशीट,संपत्ति और घरेलू विवाद था हत्या का कारण,ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡मैनपुरी – आरसीएल ग्रुप के चेयरमैन मनोज यादव ने दिया इस्तीफा , मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में मनोज यादव,इस्तीफा देने का कारण पारिवारिक कलह, पार्टी में गुटबाजी, समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके है मनोज यादव.

➡आगरा – करोड़ों की जमीन कब्जाने का मामला,मामले में पप्पू जाहिद से होगी पूछताछ, पप्पू जाहिद की बढ़ सकती है मुश्किलें,पुलिस करेगी पप्पू जाहिद से पूछताछ,आईएलए कमेटी का चेयरमैन है पप्पू जाहिद, फरार बिल्डर कमल चौधरी, धीरू चौधरी पर शिकंजा, आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश जारी,25 हजार के इनामी हैं कमल चौधरी, धीरू चौधरी,जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुज़फ़्फ़रनगर – शादी में युवक ने तमंचा लहराकर किया डांस,युवक के कंधे पर बैठ किया डांस, तमंचे के साथ डांस का वीडियो वायरल, थाना नई मंडी कोतवाली के हरीपुरम का मामला.

➡बदायूं- आश्रम पर साधु को शराबियों ने पीटकर किया घायल,पुलिस ने घायल साधु को अस्पताल में कराया भर्ती,ग्राम प्रधान व अन्य लोगों पर पिटाई कराने का आरोप, दातागंज कोतवाली के ग्राम अंधरऊ आश्रम का मामला.

➡बदायूं- सर्राफ की दुकान से चोरों ने की लाखों की चोरी, सर्राफ की दुकान से लाखों की चोरी होने से हड़कंप,सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, जरीफनगर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां कस्बे का मामला.

➡बरेली- बरेली के सभी पुलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, दशकों पुराने पुलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने मांगी रिपोर्ट,मंत्री ने पूरे यूपी के पुलों को लेकर मांगी रिपोर्ट,अधिशासी अभियंता को किया निर्देशित,पुलों का सेफ्टी ऑडिट के लिए किया निर्देशित, बरेली में 200 में से 50 फीसदी हैं दशकों पुराने पुल

➡कन्नौज – लेखपाल द्वारा जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित करने का मामला, मामले को एसडीएम अशोक कुमार ने लिया संज्ञान, SDM ने लेखपाल व कानूनगो को जारी किया नोटिस, बुजुर्ग को मृत दिखाकर की गई विरासत को किया निरस्त, तिर्वा तहसील क्षेत्र के कलसान ग्राम सभा का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो में दिल्ली नारकोटिक्स ने पकड़ी ड्रग फैक्ट्री, करोड़ों रुपये की ड्रग के साथ 4 विदेशी नागरिक अरेस्ट, पुलिस को पॉपुलर मेथामफेटामाइन ड्रग हुआ बरामद, मेथामफेटामाइन ड्रग से सोनाली फोगाट की हुई थी मौत , पुलिस ने 20 किलो कच्चा माल भी किया बरामद, दिल्ली नारकोटिक्स ने ग्रेनो के पास से पकड़ा.

➡फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत , कोहरे में खड़ी पिकअप में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, टक्कर से 1 लोगों की मौके पर मौत, 2 लोग घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के टेढ़े कोन का मामला.

➡शामली – अधिशासी अभियंता प्रथम विनोद कुमार पर लगा आरोप,विनोद कुमार पर किसानों ने लगाया अभद्रता का आरोप,भाकियू के जिलाध्यक्ष, किसानों के साथ अभद्रता का आरोप,अधिशासी अभियंता के विरुद्ध आंदोलन की दी चेतावनी, सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड का मामला.

➡अलीगढ़ – दो बैंक कर्मचारियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, कार की टक्कर से हुई 2 बैंक कर्मचारियों की मौत,दूसरे कर्मचारी की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत,अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे दोनों मृतक ,थाना जवा इलाके के छैरत के पास हुआ सड़क हादसा.

➡देवरिया- सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में 4 दिनों से मिल रहा शव, 4 दिनों से मिल रहे शव से क्षेत्र में फैली सनसनी, देवपार के पास हत्या कर फेंका गया था युवक का शव,विराजमार गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, ठेंगवल दुबे गांव के पास पुल के नीचे मिला था शव, सिसवा दीक्षित गांव के पास खेत में मिला युवक का शव

➡पीलीभीत- किराना व्यापारी के घर में घुसकर लूट की वारदात,गन प्वाइंट पर लेकर परिवार को बनाया बंधक,बंधक बनाकर सोना, चांदी और कैश लूट ले गए बदमाश,कार सवार 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर लेकर डकैत हुए फरार,पूरनपुर कोतवाली के हाईवे स्थित घुंघ चौराहा का मामला.
[31/01, 7:23 pm] +91 87380 48060: लखनऊ: यूपी में बड़े पैमाने पर, आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

  • अंकिता शर्मा को अपर पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी भेजा गया
  • संतोष कुमार मीणा अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाए गए
  • अभिजीत कुमार अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाए गए
  • श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी बनाई गई
  • पुनीत द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक राज्यपाल उत्तर प्रदेश बनाई गए
  • शिव सिंह अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाई गई
  • नीतू अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बनाई गई
  • आकाश पटेल अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
  • आनंद प्रकाश तिवारी पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय बनाए गए
  • धर्मेंद्र सिंह पुलिस महानिरीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाए गए
  • एल आर कुमार पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ बनाए गए
  • अब्दुल हमीद पुलिस महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनाए गए
  • संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन बनाए गए
  • रमित शर्मा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए
  • आकाश कुलहरी पुलिस महानिरीक्षक संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ बनाए गए
  • सलभ माथुर पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र बनाए गए
  • रोहन पीकंय पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं बनाए गए
  • संजय सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी गोरखपुर बनाए गए
  • वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक वीआईपी सुरक्षा लखनऊ
  • प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ
  • संजीव त्यागी पुलिस उपमहानिरीक्षक अभी सूचना मुख्यालय लखनऊ
  • पूनम पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर आगरा बनाई गई
  • सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड
  • राठौर किरीट कुमार हरि भाई पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ
  • शैलेश कुमार यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी सीतापुर
  • सफीक अहमद पुलिस उपमहानिरीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ
  • राधेश्याम पुलिस उपमहानिरीक्षक लॉजिस्टिक्स लखनऊ
  • सुरेश्वर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ
  • रामजी सिंह यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ
  • रामकिशन पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ
  • राजकमल यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी सीतापुर
  • राकेश पुष्कर पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ
  • मनोज कुमार सोनकर उपमहानिरीक्षक ats लखनऊ
  • कुलदीप नारायण पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ मेरठ
  • किरण यादव पुलिस उपमहानिरीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ
  • सब रशीद खान पुलिस उपमहानिरीक्षक यूपी 112
  • अशोक कुमार चतुर्थ पुलिस उपमहानिरीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ
  • प्रदीप गुप्ता पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार लखनऊ
  • अखिलेश कुमार निगम पुलिस उपमहानिरीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ
  • कुंतल किशोर पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ
  • मनीराम सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवाधिकार लखनऊ
  • राजीव नारायण मिश्र पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी कानपुर नगर
  • सुशील कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात मुख्यालय लखनऊ
  • हरिश्चंद्र अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर
  • राहुल राज पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ
  • प्रमोद कुमार तिवारी पुलिस उपमहा निरीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ
  • कल्पना सक्सेना अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद
  • अतुल शर्मा सेना नायक 35 वाहिनी पीएसी लखनऊ
  • आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर
  • गौरव बांसवाल पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ
  • पूजा यादव सेना नायक 24 वाहिनी पीएसी मुरादाबाद
  • अमित कुमार प्रथम पुलिस अधीक्षक ats लखनऊ
  • रईस अख्तर पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ
  • रवीना त्यागी पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ
  • विक्रांत वीर सेनानायक 32 सी वाहिनी पीएसी लखनऊ
  • प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त वाराणसी
  • एसएम कासिम पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक
  • हृदेश कुमार पुलिस उपायुक्त वाराणसी
  • आनंद कुमार सेना नायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर
  • श्रवण कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर
  • शिवाजी पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ
  • प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर रेट लखनऊ
  • शैलेंद्र कुमार राय पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ
  • डी प्रदीप कुमार सैन नायक 38वीं वाहिनी पीएसी
  • डॉ दुर्गेश कुमार सैन नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर
  • दी प्रदीप कुमार सेनानायक पीएसी सोनभद्र
  • राजधारी चौरसिया पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय लखनऊ
  • बबीता साहू सेनानायक 27वी वाहिनी पीएसी सीतापुर
  • कमला प्रसाद यादव पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ
  • रमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक उत्तर प्रदेश लखनऊ
  • रामसेवक गौतम पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर
  • सुरेंद्रनाथ तिवारी पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ
  • मोहम्मद तारीख पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार मुख्यालय महानिदेशक लखनऊ
  • पंकज कुमार पांडे सी नायक 34 सी वाहिनी पीएसी वाराणसी
  • अजीत कुमार सिंह सी नायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी
  • अजीत कुमार सिंह सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी
  • सुशील कुमार शुक्ला सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़
  • दयाराम सेनानायक दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर
  • सर्वानंद यादव सी नायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर
  • कमलेश दीक्षित सेना नायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर
  • अरुण कुमार श्रीवास्तव सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी
  • कमलेश दीक्षित सी नायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर
  • सलमान ताज पाटील पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ
  • विद्यासागर मिश्रा पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ
  • तेज स्वरूप पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ
  • डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट लखनऊ
  • श्याम नारायण सिंह पुलिस उपायुक्त कमिश्नर रेट वाराणसी
    [31/01, 7:27 pm] +91 87380 48060: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे RML संस्थान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के पिता का जाना हाल, पार्थसारथी सेन के पिता RML संस्थान में हैं भर्ती, ईश्वर से शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट, ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत-केशव, आस्था का सम्मान हुआ है- केशव प्रसाद मौर्य, पूजा का अधिकार मिलने के फैसले का स्वागत-केशव, हर हर महादेव, जय बाबा विश्वनाथ जी- केशव मौर्य.

➡वाराणसी -ज्ञानवापी केस में व्यास जी के तहखाने का मामला, फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष, फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष, जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष को पूजा की इजाजत दी, जिला कोर्ट के फैसले को HC में चुनौती देगा मुस्लिम पक्ष.

➡हमीरपुर-एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने थानों की रूटीन चेकिंग की, थानों में रखे दस्तावेजों को चेक कर दिए दिशा निर्देश, माल खाने लॉकअप थाने परिसर की सफाई व्यवस्था देखी, महिलाओं की शिकायतों का तत्काल निस्तारण के लिए निर्देश, हमीरपुर जनपद के विभिन्न थानों का किया निरीक्षण.

➡मैनपुरी -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा पहुंचे, करहल विधानसभा में शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है- अखिलेश, ‘BJP को धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए’.

➡वाराणसी- व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार मामला , कोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग,डीएम में अगुवाई में हो रही है अधिकारियों की बैठक , काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक भी मौजूद, तहखाने में पूजा पाठ की तैयारियों पर हो रही चर्चा, कोर्ट ने तहखाने में नियमित पूजा पाठ की दी इजाजत.

➡आगरा -ADA ने ईआरपी सॉफ्टवेयर किया लांच, मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने किया शुभारंभ, ADA VC चर्चित गौड़ भी साथ में रहे मौजूद, प्रबंधन में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा ERP, प्राधिकरण को डिजिटलीकरण प्रदान करेगा ईआरपी, संपत्तियों का ऑनलाइन रहेगा रिकॉर्ड, नहीं होगी समस्या, आवंटियों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होगी उपलब्ध, वसूली के लिए बकायेदारों की सूची होगी ऑनलाइन उपलब्ध, रिक्त संपत्तियों की प्रमाणित सूची होगी ईआरपी पर उपलब्ध, विवादित और अवैध कब्जे की होगी जानकारी ऑनलाइन, आवंटी अपने फोन,लैपटॉप पर देख सकेंगे संपत्ति का हिसाब, नए आवंटियों को आवंटन पत्र इसी सॉफ्टवेयर से होंगे उपलब्ध, प्रथम चरण में अबतक 19,340 संपत्तियों का डिजिटलीकरण.

➡वाराणसी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, जिला कोर्ट ने व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति दी, प्रशासन को 7 दिन में बैरीकेडिंग की व्यवस्था के आदेश, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से पूजा-अर्चना होगी
नवंबर 1993 तक यहां पर पूजा-पाठ होती रही थी, तत्कालीन प्रदेश सरकार ने 1993 में पूजा रुकवाई थी, 30 साल बाद फिर से पूजा-पाठ का अधिकार मिला, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को अस्वीकार किया, 17 जनवरी को तहखाने को प्रशासन ने कब्जे में लिया था, एएसआई सर्वे के दौरान तहखाने की साफ-सफाई हुई थी, व्यास तहखाने का कस्टोडियन डीएम को नियुक्त किया.

➡मैनपुरी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, बीजेपी का परिवार सबसे खतरनाक है- अखिलेश, ‘समाज को बांटने का काम बीजेपी का परिवार कर रहा’, उस परिवार की कोई चर्चा ही नहीं करता- अखिलेश, ‘हमारी संस्कृति को खराब करने का काम कर रहे हैं’, अधिकारी लूट रहे,सीएम खुद स्वीकार कर रहे हैं-अखिलेश, गोरखपुर में बहुत भूमाफिया आ गए हैं- अखिलेश, बीजेपी सरकार में भूमाफिया पनप रहे हैं- अखिलेश, ‘कोई जिला नहीं जहां पर भूमाफिया काम ना कर रहे हो.’

➡लखीमपुर – लखीमपुर में सपा नेता रमेश यादव की हत्या , रमेश की पिटाई कर धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, हत्या को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार , दबंगों से भिड़ंत के दौरान भतीजा गंभीर घायल हुआ, SP ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, नहर का पानी खेत से होकर गुजरने पर हत्या की गई, पसगवा के ढढेल में रमेश यादव की हत्या से हड़कंप.

➡औरैया-गैंगस्टर मोनू अग्निहोत्री की करोड़ों की संपत्ति जब्त, मोनू की 4 करोड़ 53 लाख 56 हजार की संपत्ति जब्त, अपराध करके अर्जित की गई चल संपत्ति जब्त की गई, गैंगस्टर एक्ट के तहत मोनू अग्निहोत्री की संपत्ति जप्त, अलग-अलग थानों में 27 से अधिक आपराधिक केस हैं दर्ज, कायस्तान कस्बा और थाना फफूंद क्षेत्र की संपत्ति जब्त.

➡मैनपुरी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, यह कार्यवाहक कानून व्यवस्था है- अखिलेश, इसीलिए जो जीरो टॉलरेंस का नारा देते हैं-अखिलेश, यूपी में कानून व्यवस्था जीरो हो गई है-अखिलेश, ‘NCRB के आंकड़े देख महिलाएं ज्यादा पीड़ित, दु:खी हैं’, ‘जबसे ये सरकार है 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की’.

➡लखनऊ-ज्ञानवापी मामले पर बोले मौलाना खालिद रशीद फरंगी, फैसले के खिलाफ आगे की कोर्ट में रुख करेंगे-फरंगी महली, ज्ञानवापी को लेकर फैसला अफसोसजनक है-फरंगी महली, आवाम को सयंम बनाकर रखने की जरूरत है-फरंगी महली, किसी तरीके का विरोध प्रदर्शन ना किया जाए-फरंगी महली, दोनों पक्षों को बातचीत पर गौर करना चाहिए-फरंगी महली

➡हमीरपुर-नीलम गुप्ता को दुर्घटना बीमा का 10 लाख का चेक मिला, महत्वाकांक्षी योजना व्यापारी दुर्घटना बीमा के तहत मिला चेक-डीएम, राहुल पांडे ने नीलम गुप्ता को 10 लाख का चेक दिया, नीलम गुप्ता के पति अमित की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत, नीलम गुप्ता ने जुलाई 2023 को बीमा दावा प्रस्तुत किया था.

➡मैनपुरी-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, गठबंधन होगा और बंटवारा अच्छा होगा-अखिलेश, यूपी से बीजेपी का सफाया होगा- अखिलेश यादव, हमारी कोशिश रहेगी गठबंधन बने- अखिलेश, गठबंधन ही बीजेपी को हराए- अखिलेश यादव, चंडीगढ़ में बीजेपी ने बेईमानी की- अखिलेश.

➡प्रयागराज-एसएएबी के सदस्य बनाए गए डॉ पवन जायसवाल, लेखा मामलों में परामर्श देने के लिए सदस्य बनाए गए, डॉ.पवन जायसवाल का कार्यकाल 2 साल का होगा, लेखा,ऑडिट,आईटी नीति निर्माण में रही अहम भूमिका .

➡दिल्ली-बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश में 2 विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है-भाटिया, एक तरफ ईमानदार,जनता के प्रति समर्पित सरकार है-भाटिया, जिसका लक्ष्य भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है-भाटिया, I.N.D.I अलायंस लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहा है-भाटिया.

➡दिल्ली-विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का ज्ञानवापी मामले पर बयान, आज के फैसले से हिंदुओं का हृदय खुशी से भर गया-आलोक, ’30 साल से हिंदुओं को पूजा के अधिकार से वंचित रखा था’ , ज्ञानवापी मामले पर जल्दी फैसले की उम्मीद बढ़ी है-आलोक, ‘सबूतों के आधार पर भरोसा,फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा.’

➡दिल्ली-केजरीवाल सरकार ने 803.69 करोड़ की तीसरी किश्त जारी की, वित्त मंत्री आतिशी ने MCD के लिए तीसरी किस्त को मंजूरी दी, दिल्ली सरकार से एमसीडी को 2642.47 करोड़ रुपए मिले, सफाई कर्मियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ को समय से मिलेगा वेतन.

➡दिल्ली- RBI से पेटीएम को बड़ा झटका,पेटीएम पर कई नियम तोड़ने के आरोप , RBI ने पेटीएम पर लगाई कई पाबंदियां, नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक, वॉलेट,फास्ट टैग टॉप अप नहीं किया जा सकेगा, 29 फरवरी के बाद पेटीएम सर्विस बंद, नई डिपॉजिट स्वीकार करने पर रोक लगी, बैंकिंग और वॉलेट सर्विस बंद होगी .

Related Articles

Back to top button