उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊसीतापुर
Trending

बड़ी खबरें……. 09.01.2026

➡बदायूं – बदायूं में लोकतंत्र सेनानी का निध, काफी दिन से स्वास्थ्य चल रहा था खराब, राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई, दातागंज थाना क्षेत्र के डहरपुर का मामला

➡कोलकाता- ED के खिलाफ ममता बनर्जी का प्रदर्शन, कोलकाता में ममता बनर्जी का विरोध मार्च, बड़ी संख्या में ममता के साथ लोग मौजूद, ED की छापेमारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

➡अमरोहा – प्रदूषण व दूषित जल के खिलाफ किसान, 19 दिन से दूषित जल के खिलाफ किसान , प्रदूषण, दूषित जल के खिलाफ धरना प्रदर्शन , गजरौला में चल रहा धरना विरोध प्रदर्शन , डीएम ने जांच के लिए टीमें गठित की, जल निगम, प्रदूषण विभाग के अधिकारी लेंगे नमूने, कृषि अधिकारी, फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी लेंगे नमूने
नमूनों की जांच के बाद होगी अग्रिम कार्रवाई-DM

➡झांसी- ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, तेलंगाना जाते समय ट्रेन से कटकर मौत, उन्नाव के रामविनोद 4 दिन से थे लापता, झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नं-7 पर गमछा मिला, गमछे से शिनाख्त, शव मोर्चरी में रखा हुआ था, GRP ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

➡हापुड़- वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न डाल रहे असर, हार्ट वाले मरीजों को प्रेशर हॉर्न से परेशानी, सैकड़ों से हजारों वाहनों में लगे हैं प्रेशर हॉर्न, 85 डेसिबल से अधिक की झमता वाले हॉर्न खतरनाक

➡बागेश्वर- मैग्नेसाइट लिमिटेड के 288 कर्मचारियों को राहत, एक साल से लंबित पीएफ राशि का हुआ भुगतान, करीब 4 करोड़ रुपये कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर, सीएम धामी के निर्देशों पर समस्या का समाधान, डीएम आकांक्षा कोंडे के हस्तक्षेप से मिली सफलता, सेवानिवृत्त,पूर्व कर्मचारियों को भी मिला PF का लाभ, EPFO हल्द्वानी के समन्वय से निपटे लंबित मामले, इससे पहले 227 कर्मियों को मिला 48 लाख बोनस, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

➡बस्ती – संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, घर के अन्दर मिला युवक का शव, मृतक के गले पर मिले निशान, मुंडेरवा थाना क्षेत्र का मामला

➡आगरा – देशी शराब के ठेके पर महिलाओं का हंगामा,. देशी शराब की दुकान में जमकर की तोड़फोड़, शराब की बोतलें तोड़ी,बड़ी मात्रा में शराब नष्ट, शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब होने का आरोप, वीडियो में महिलाएं दुकान में तोड़फोड़ करती दिखीं, सैयां थाना क्षेत्र के गांव बिरहरु में हुआ हंगामा

➡देहरादून- उत्तराखंड में पहली बार आर्किटेक्ट एक्सपो का आयोजन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ, राजपुर रोड विधायक खजान दास ने भी की शिरकत, देश की टॉप 100 कंपनियां पहुंची देहरादून, आर्किटेक्चर,इंटीरियर और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियां, देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में तीन दिवसीय एक्सपो, महेंद्र भट्ट और खजान दास ने आयोजकों को दी बधाई, उत्तराखंड में आर्किटेक्चर इंडस्ट्री के लिए अच्छी पहल

➡रायबरेली- युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कोतवाली के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा , हाई वोल्टेज ड्रामा करते वीडियो वायरल, लालगंज कोतवाली के सामने का मामला

➡सुल्तानपुर – मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आगमन कल, जनप्रतिनिधियों,जिलाध्यक्षों से करेंगे मुलाकात, PWD स्थित गेस्ट हाउस में करेंगे मुलाकात

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में चला प्रशासन का बुलडोज, नगर निगम ने जमीन कब्जा मुक्त कराई, 5 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई, जीवनगढ़ पानी की टंकी के पास चला बुलडोजर, नगर निगम की जमीन पर किया था कब्जा, नगर आयुक्त के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

➡हापुड़ – साइकिल सवार व्यक्ति से ठगी, बाइक सवारों ने की 60 हजार की ठगी , 60 हजार लेकर फरार हुए बाइक सवार, रुपए खुलाने के बहाने पैसे लेकर फरार, नगर कोतवाली क्षेत्र रेलवे रोड की घटना

➡मिर्जापुर – रिश्वत न देने पर सेक्रेटरी ने मजदूर को पीटा, आवाज योजना में रिश्वत न देने पर पीटा, PM आवास स्वीकृत कराने के एवज में मांगे रुपये, पीड़ित मजदूर ने बताई बीमारी की मजबूरी, मजबूरी बताकर रुपये देने में जताई थी असमर्थता, पैसा न देने की बात सुनकर दिनेश सरोज आग बबूला, डीएम से लगाई दोषी सेक्रेटरी पर कार्रवाई की गुहार, सिटी ब्लाक के देवापुर पचवल ग्राम सभा का मामला

➡चंदौली- ट्रेन से 8 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से रेस्क्यू किय, बच्चे काम की तलाश में जा रहे थे बाहर,, बिना बताए काम की तलाश में जा रहे थे

➡देहरादू- शीतलहर प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाल, CM पुष्कर धामी ने किया कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन विभाग का महत्वपूर्ण आयोज, आपदा संबंधित विभाग हुए कार्यशाला में शामि, वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलों के अधिकार, मानसून तैयारी से जनता को मिला था लाभ-CM, उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की मजबूत रणनीति

➡मिर्जापुर – रिश्वत न देने पर सेक्रेटरी ने मजदूर को पीटा, आवास योजना में रिश्वत न देने पर पीटा, PM आवास स्वीकृत कराने के एवज में मांगे रुपये, पीड़ित मजदूर ने बताई बीमारी की मजबूरी,, मजबूरी बताकर रुपये देने में जताई थी असमर्थता, पैसा न देने की बात सुनकर दिनेश सरोज आग बबूला, डीएम से लगाई दोषी सेक्रेटरी पर कार्रवाई की गुहार, सिटी ब्लाक के देवापुर पचवल ग्राम सभा का मामला

➡ऋषिकेश- हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा., अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग, महिलाओं,कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में शिरकत, त्रिवेणी घाट के गांधी स्तंभ पर पदयात्रा समाप्त, पदयात्रा में अंकिता को न्याय दो के नारे लगे, सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में CBI जांच हो-हरीश, जब तक न्याय नहीं, संघर्ष जारी- हरीश रावत

➡हापुड़- मासूम बच्चे की सड़क हादसे में मौत, ट्रक की चपेट में आने से मौत , पुलिस मौके पर जांच में जुटी, सिंभावली के गांव खुडलिया का मामला


Related Articles

Back to top button