उत्तरप्रदेश
Trending

आज रात 10:00 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡कन्नौज- प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही से बिगड़ी महिला की हालत, ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद महिला की टॉयलेट हुई बंद, महिला की हालत बिगड़ी तो कानपुर किया गया रेफर, जेवर गिरवी रख पीड़ितों ने करवाया इलाज, इलाज के लिए पैसा हुआ खत्म तो वापस लौटे पीड़ित, बीते करीब 7 दिनों से इलाज के लिए तड़प रही महिला, परिजनों ने अस्पताल के सामने किया हंगामा, सदर क्षेत्र के जय मां मैटरनिटी हॉस्पिटल का मामला.

➡बस्ती- ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को भेजवाया जिला अस्पताल, इलाज के दौरान दोनों व्यक्तियों की हुई मौत, ट्रेलर की जोरदार टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, खडौआ चौराहे के पास टांडा कलवारी मार्ग पर सड़क हादसा.

➡बलिया- ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, घायल अवस्था में लोगों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने युवक को मृत किया घोषित, घटना की जानकारी होते ही परिजनों में मचा कोहराम, कोतवाली थाने के मालगोदाम के पास की घटना.

➡हरदोई- दबंगों ने काश्तकार को लाठी डंडों से जमकर पीटा , काश्तकार ने गांव के तीन लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, खेत में जानवर चले जाने को लेकर हुआ था विवाद, काश्तकार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज, साण्डी थाना क्षेत्र के कोइलाई गांव का मामला.

➡गाजियाबाद – रविवार को नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से होगा, यूपी लोक सेवा आयोग परीक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला, 22 दिसंबर को नमो भारत की सेवाएं सुबह 6 बजे से होगी, परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए NCRTC ने लिया फैसला, साप्ताहिक अवकाश के दिन संचालन सुबह 8 बजे से किया जाता है.

➡मैनपुरी – मंडी में चाइनीज लहसुन का व्यापारियों ने किया विरोध , चाइनीज लहसुन आने से व्यापारियों को हो रहा भारी नुक़सान , एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चाइनीज लहसुन बंद करवाने की अपील की , देशी लहसुन और चाइनीज लहसुन की क़ीमत में काफी अंतर, बाज़ार में चाइनीज लहसुन पर रोक नहीं लगाई तो होगा आंदोलन, घिरोर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी घिरोर का मामला.

➡जालौन- कोंच पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, हत्या करने वाले आरोपी, उसके भाई को किया गिरफ्तार, आरोपी के मृतक की पत्नी से अवैध सम्बंधों के चलते हत्या, आरोपी के पिछले 3 साल से थे मृतक की पत्नी से अवैध संबंध, हत्या कर मृतक की पत्नी से शादी करना चाहता था आरोपी, जालौन के नदीगांव के गिधवासा के जंगल में मिला था शव.

➡कन्नौज- प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही से बिगड़ी महिला की हालत, ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद महिला की टॉयलेट हुई बंद, महिला की हालत बिगड़ी तो कानपुर किया गया रेफर, जेवर गिरवी रख पीड़ितों ने करवाया इलाज, इलाज के लिए पैसा हुआ खत्म तो वापस लौटे पीड़ित, बीते करीब 7 दिनों से इलाज के लिए तड़प रही महिला, परिजनों ने अस्पताल के सामने किया हंगामा, सदर क्षेत्र के जय मां मैटरनिटी हॉस्पिटल का मामला.

➡कानपुर- डीसीपी और एडीसीपी टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने शातिर चोरों को चोरी के माल समेत अरेस्ट किया, चोरी का माल खरीदने वाला ज्वैलर्स भी अरेस्ट, चोरों और ज्वैलर्स से चोरी का शत-प्रतिशत माल बरामद, गैंग सरगना समेत 2 शातिर चोर अभी अरेस्ट नहीं हुए, सेन पश्चिम पारा पुलिस ने शातिरों को अरेस्ट कर जेल भेजा, एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

➡वाराणसी- होटल के कमरे से BHU छात्रा को नीचे फेंकने का मामला, परिजनों ने ब्वॉयफ्रेंड पर लिखवाया मुकदमा , जान से मारने की नियत से कमरे से धक्का देने का आरोप, चेतगंज पुलिस को परिजनों ने दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार, छात्रा का ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज , छात्रा, ब्वॉयफ्रेंड के विवाद को जानने में जुटी पुलिस, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡बलिया- महिला हॉस्पिटल बना धन उगाही का अड्डा, महिला ने 5 हजार वसूली की CMS से की शिकायत, लेबर रूम इंचार्ज समेत कर्मचारी को CMS ने किया तलब, जांच में सत्यता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी-CMS.

➡दिल्ली- वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जेपीसी का गठन, बीजेपी सांसद पीपी चौधरी को JPC के अध्यक्ष नियुक्त, JPC में 27 लोकसभा सांसद,12 राज्यसभा सांसद शामिल, बांसुरी स्वराज, प्रियंका गांधी,अनुराग ठाकुर सदस्य बने, धर्मेंद्र यादव,कल्याण बनर्जी,चंदन चौहान भी शामिल, घनश्याम तिवारी, संजय सिंह,साकेत गोखले भी शामिल, सुप्रिया सुले,अनिल बलूनी, संबित पात्रा भी शामिल


Related Articles

Back to top button